कराची6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![PAK-NZ कराची टेस्ट ड्रॉ: अंपायर ने खराब रोशनी के कारण खेल रोका, सीरीज भी 0-0 से बराबर PAK-NZ कराची टेस्ट ड्रॉ: अंपायर ने खराब रोशनी के कारण खेल रोका, सीरीज भी 0-0 से बराबर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/06/sports-2_1673011353.gif)
सरफराज ने कुछ इस प्रकार अपना तीसरा टेस्ट शतक सेलिब्रेट किया। उन्होंने 118 रन बनाए।
वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 0-0 से बराबरी पर खत्म हुई। कराची के मैदान पर सीरीज का टेस्ट मैच भी शुक्रवार को ड्रॉ समाप्त हुआ। इससे पहले इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था।
शुक्रवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन जब अंपायर्स ने खराब रोशनी के कारण खेल रोका तब पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। वहीं, कीवियों को महज एक विकेट की दरकार थी। 319 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 304 रन बना लिए थे। नसीम शाह 15 और अबरार अहमद 7 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शतक जमाते हुए 118 रन की पारी खेली। वे जब तक क्रीज पर रहे पाकिस्तान की टीम जीत की दावेदार दिख रही थी। उनके आउट होने के बाद कीवी टीम की जीत की उम्मीद बढ़ गई थी।
न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट झटके। जबकि टिम साउदी और ईश सोढी के हिस्से 2-2 सफलताएं आईं। मैट हैनरी को एक विकेट मिला।
![शान मसूद का विकेट सेलिब्रेट करते माइकल ब्रेसवेल और साथी। मसूद 35 रन पर आउट हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/06/58060123ap01062023000106b_1673010298.jpg)
शान मसूद का विकेट सेलिब्रेट करते माइकल ब्रेसवेल और साथी। मसूद 35 रन पर आउट हुए।
शून्य पर गंवा दिए थे 2 विकेट
पाकिस्तान ने चौथे दिन शून्य के टीम स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। अब्दुल्लाह शफीक को टिम साउदी ने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। तो नाइटवॉचमैन हजमा मीर ईश सोढी का शिकार बने थे। पढ़ें चौथे दिन की रिपोर्ट…क्लिक करें।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/06/_1673011203.jpg)
35/3 विकेट तो बाबर-मसूद ने संभाली पारी
शून्य पर दो विकेट के स्कोर से दिन की शुरुआत करने आए इमाम उल हक 12 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। ऐसे में कप्तान बाबर आजम (27 रन) और शान मसूद (35 रन) ने कमान संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट लेने के बाद माइकल ब्रेसवेल और टॉम लॉथम।
सरफराज-शकील की शतकीय साझेदारी
बाबर के आउट होने के कुछ देर बाद शान मसूद भी चलते बने। ऐसे में सरफराज-साउद शकील ने 123 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मैच में बनाए रखा। सरफराज अहमद ने 118 और साउद शकील 32 रन बनाकर आउट हुए।
साउद शकील और सरफराज अहमद की अहम साझेदारी भी पाक को जीत नहीं दिला सकी।
अब देखिए मैच ड्रॉ होने के बाद के कुछ फोटोज
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड का अभिवादन स्वीकर करते हुए।
मैदान से बाहर आते विकेट कीपर बल्लेबाज टॉप ब्लेंडल और साथी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.