PAK की हार पर शमी ने अख्तर को ट्रोल किया: इंडियन पेसर ने कहा- सॉरी भाई, यही KARMA है; शोएब ने भारतीय बॉलर्स को एवरेज कहा था
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mohammed Shami, Mohammed Shami News, Shoaib Akhtar, Shoaib Akhtar News, T20 World Cup Final, T20 World Cup 2022
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने दूसरी बार यह वर्ल्ड कप जीता है। फिलहाल, इंग्लिश टीम वनडे में भी वर्ल्ड चैंपियन है।
फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर टूटे हुए दिल की इमोजी के साथ रिएक्ट किया। शोएब को जवाब मिला टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से। शमी ने शोएब को टैग करते हुए लिखा- सॉरी ब्रदर, इसे कर्मा कहते हैं। दरअसल, शमी ने शोएब को यह जवाब तंज के तौर पर दिया है।
गुरुवार को जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारी थी तो अख्तर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को औसत बताया था। शोएब ने कहा था- टीम इंडिया बहुत गंदा हारी। आपकी टीम जीतने लायक ही नहीं थी। टीम इंडिया के बॉलर्स सिर्फ तभी अच्छा परफॉर्म करते हैं, जब कंडीशन उनके लायक हों। ये बहुत एवरेज बॉलिंग यूनिट है।
शमी ने शोएब को इसी कमेंट का जवाब दिया है। यह अब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड को जीत के लिए बधाई भी दी।
मोहम्मद शमी ने अख्तर को कुछ इस तरह ट्रोल किया।
शोएब अख्तर ने क्या कहा था?
इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इसके बाद अख्तर ने कहा था, ‘भारत के लिए ये शर्मनाक हार है। इंडिया ने बहुत गंदा खेला है और हारना डिजर्व करता था। फाइनल में पहुंचना डिजर्व नहीं करता था। इंडिया बहुत गंदे तरीके से हारा है। उनकी गेंदबाजी की पोल खुल गई थी। ये कंडीशन तेज गेंदबाज के लिए सही है और इंडिया के पास ऐसा कोई नहीं था।
इरफान पठान से भी हुआ था विवाद
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। न्यूजीलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद पठान ने लिखा था, ‘पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं है।’
इस पोस्ट के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘अरे क्या हो गया ब्रो? किसी ने कुछ कहा है तो मुझे बता। मैं डाटूंगा, प्रॉमिस।’ इरफान पठान भी ने भी मजाकिया लहजे में इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हाहा, थोड़ी बदतमीजी स्टेडियम में और उसका रिएक्शन। बाकी आप मुझे जानते हैं, मैनेज तो हम ही करते हैं। बहुत सारा प्यार ब्रदर।’
इरफान पठान से भी शोएब अख्तर की लड़ाई भी हुई थी।
इरफान ने पाकिस्तान के PM को जवाब दिया
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सोशल मीडिया पर सटीक जवाब दिया। शाहबाज शरीफ ने टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाया था। उन्होंने एक सोशल पोस्ट में लिखा था- अब 170/0 और 152/0 के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
उनका इशारा पिछले साल UAE में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप की ओर था। तब पाकिस्तान ने भी भारत को 10 विकेट से हराया था।
बहरहाल, इस पर 38 साल के पूर्व ऑलराउंडर पठान ने पलटवार करते हुए कहा- आप में और हम में फर्क यही है। हम अपनी खुशी से खुश हैं और आप दूसरों की तकलीफ से। इसी वजह से खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।
सबसे पहले टीम इंडिया की उस करारी हार पर नजर…
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में एडिलेड में गुरुवार को टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। उसने अंग्रेजों को 169 रनों का टारगेट दिया था, जिसे जोस बटलर और एलेक्स हिल्स ने 16 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 170/0 बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
आखिर में बात उस मुकाबले की जिसका इशारा पाक PM ने किया था…
पिछले साल 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में भारत को दस विकेट से हराया था। तब भारत के 152 रनों के टारगेट को बाबर-रिजबान ने मिलकर बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। शरीफ इसी जीत की ओर इशारा कर रहे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.