PAK का नया दांव: पाकिस्तान की नजर भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच पर, कर्स्टन बन सकते हैं हेड कोच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Gary Kirsten Pakistan Coach | Gary Kirsten Likely To Appointed As Head Coach Of Pakistan Team After T20 World Cup
कुछ ही क्षण पहले
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन पाकिस्तान के नए हेड कोच बन सकते हैं। कर्स्टन इससे पहले अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं। गैरी कर्स्टन के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर साइमन कैटिच और पीटर मूर्स भी पाकिस्तान के कोच बनने की रेस में शामिल हैं।
मिस्बाह ने दिया था अपने पद से इस्तीफा
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों के पद छोड़ने के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच और पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को बॉलिंग कोच बनाया गया था। हालांकि इनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही खत्म हो जाएगा।
कर्स्टन अपनी कोचिंग में जिता चुके हैं वर्ल्ड कप
गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे। उनकी ही कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कर्स्टन की कोचिंग में ही टीम इंडिया पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची थी। साइमन कैटिच की बात करें तो वह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं। पीटर मूर्स भी दो बार इंग्लैंड के हेड कोच रह चुके हैं। साथ ही मूर्स उन चुनिंदा कोच में से एक हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के साथ काउंटी चैंपियनशिप जीती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.