OTT प्लेटफॉर्म एक बुरा सपना: एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेस को ‘डिस्ट्रैक्टेड बॉयफ्रेंड’ कहा, मीम्स भी शेयर किया
- Hindi News
- Tech auto
- Elon Musk Called Streaming Services Like Netflix A ‘distracted Boyfriend’, Also Shared Memes
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक बहस छेड़ दी है। अपने नई ट्वीट में उन्होंने स्ट्रीमिंग सर्विसेस OTT को एंटरटेनमेंट के लिए एक बुरा सपना बताया है। इसके साथ ही मस्क ने स्ट्रीमिंग सर्विस में हो रही लॉगिन सिस्टम की समस्या को भी बताया। मस्क यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने ‘डिस्ट्रैक्टेड बॉयफ्रेंड’ आईकॉनिक मीम्स को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स, डिज्नी+, HBO मैक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और पैरामाउंट+ की तुलना द पाइरेट बे से कर दी।
मस्क ने मीम्स में बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल उन यूजर्स के लिए किया है जो जो नेटफ्लिक्स की वजह से पाइरेट बे से दूर हो गए थे। लेकिन ऐसा लगता है कि लोग फिर से पाइरेट बे में दिलचस्पी लेने लगे हैं
OTT प्लेटफॉर्म में चूहे दौड़ जैसी होड़
नेटफ्लिक्स ने ग्राहकों को सभी पॉपुलर फिल्मों और शो तक आसान पहुंच के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस को लीड किया। लेकिन स्ट्रीमिंग मार्केट अब सिर्फ नेटफ्लिक्स तक सीमित नहीं है। अमेजन ने 2006 से आने के बाद प्राइम वीडियो के साथ मार्केट में अपने पैर पसार लिए हैं। अब तो OTT प्लेटफॉर्म का एक बड़ा मार्केट है। डिज्नी के पास डिज्नी+, वार्नर मीडिया के पास HBO मैक्स और एपल के पास एपल TV+ है। इंटरनेशन सर्विस के साथ ग्राहकों के पास भारत में होईचोई जैसी लोकल स्ट्रीमिंग पर स्विच करने का ऑप्शन भी है।
बाजार के नजरिए से इतने सारे कंपटीशन जरूरी है। साथ ही इससे कम दाम में पर्याप्त ऑप्शन भी मिलते हैं। एलन मस्क भी अपने मीम्स के ट्वीट से यही बात समझा रहे हैं।
पासवर्ड को याद रखना एक कठिन टास्क
OTT प्लेटफॉर्म तक पहुंच के लिए यूजर को उसका नाम, पासवर्ड को मैनेज करता पड़ता है। यदि आप अपने अकाउंट में एक्स्ट्रा सेफ्टी चाहते हैं तो आपको टू फैक्टर अथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करना होगा जो आपको पासकोड के बाद लॉगिन होता है। जबकि पाइरेटेड मूवी को एक्सेस करने के लिए ऐसा करने की जरुरत नहीं होती है।
क्या पाइरेटेड मूवी डाउनलोड करना गलत है?
मस्क ने माना है कि वे अब पाइरेटिंग को प्रॉयरिटी देते हैं और स्ट्रीमिंग सर्विस को ठीक करने के लिए गड़बड़ी को सुलझाने की जरूरत है। और यह बहुत अच्छी तरह से हो सकता है कि वह लोगों से फिर से समुद्री डाकू पर विचार करने का आग्रह कर रहा हो।
पाइरेट बे को केवल मूवी स्ट्रीम करने या डाउनलोड करने के लिए इतने सारी प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं है। वहीं इसमें आने वाले विज्ञापन को एड-ब्लॉकर को एक्टिव करके रोक सकते हैं। बिटटोरेंट जैसी वेबसाइट्स प्रीमियम मेंबरशिप से एड फ्री एक्सपीरिएंस देती हैं।
पाइरेट मूवी का है बड़ा मार्केट
ऐसी वेबसाइट्स जो आपको फिल्मों और शो को पाइरेट करने देती हैं, उनका एक बड़ा बाजार है। बस एक वेबसाइट पर जाएं और आपको एक ही जगह मार्वल फिल्में, अमेजन प्राइम वीडियो शो, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल और बहुत कुछ मिलेगा। दूसरी ओर, आपको अलग-अलग स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए कई सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। उनमें से कुछ आपको मुफ्त में कुछ शो तक पहुंच देते हैं, लेकिन लॉक किए गए कंटेंट को देखने के लिए आपको पेमेंट करना होगा।
दुनिया भर में OTT प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते ग्राहकों से पता चलता है कि लोग पेमेंट करने के लिए तो तैयार हैं। लेकिन वे चाहते हैं कि उसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा एक्सेस भी मिले। मस्क जैसी पॉपुलर पर्सनालिटी को जब OTT प्लेटफॉर्म्स एक बुरा सपने की तरह लग रहा है। उनका यह ट्वीट लोगों को फिर से पाइरेटिंग की तरफ स्विच करने के लिए प्रभावित कर सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.