- Hindi News
- Tech auto
- Nokia’s Three New Smartphones Launched With Big Display, Starting Price Rs 6600
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कम बजट में फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो HMD ग्लोबल ने आज किफायती कीमत में नोकिया के तीन नए फोन लॉन्च किए हैं। इस लिस्ट में नोकिया C21 सीरीज और नोकिया C2 सेकेंड एडिशन शामिल हैं। कंपनी ने नए मॉडल को साल के सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) मे पेश किया है। तीनों फोन में सबसे खास बात ये है कि ये एंड्रॉयड गो पर काम करते हैं। दूसरे फोन की तरह ही नोकिया C21, नोकिया C21 प्लस, और नोकिया C2 सेकेंड एडिशन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इन्हें अभी के लिए सबसे पहले यूरोप में रोल आउट किया है। इसे जल्द ही आने वाले समय में दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
इंडियन मार्केट में ये फोन कब और कितनी कीमत के साथ आएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। HMD के मुताबिक, नोकिया C2 सेकेंड एडिशन और नोकिया C21 प्लस अप्रैल से खरीदने के लिए मिलेगा। जबकि नोकिया C21 यूरोप में मार्च के अंत तक मिलना शुरू होगा।
नोकिया C21,C21 प्लस और C2 सेकेंड एडिशन की कीमत
नोकिया C21 की कीमत EUR 99 लगभग 8,500 रुपए। यह नया नोकिया फोन एंड्रॉइड गो वर्जन पर काम करता है। जो एंड्रॉइड 11 का एक ट्रिम-डाउन वर्जन है। नोकिया C21 की कीमत EUR 119 लगभग 10,000 रुपए है। वहीं,नोकिया C2 का दूसरा वर्जन सबसे सस्ता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 79 यूरो (करीब 6,600 रुपए) है।
नोकिया C21,C21 प्लस और C2 सेकेंड एडिशन के स्पेसिफिकेशंस
- नोकिया C21 गूगल ऐप्स के लाइट वर्जन के साथ प्रीलोडेड आता है, इसमें गूगल गो, जीमेल गो, यूट्यूब गो, और मैप्स गो शामिल हैं। नोकिया C21 में 6.517-इंच HD+ LCD है जिसके ऊपर एक नॉच है। नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि फोन के पिछले हिस्से का मेन कैमरा 8MP का सेंसर शामिल है। नोकिया C21 एक ऑक्टा-कोर यूनीसोक SC9863A प्रोसेसर से लैस है जो 3GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी और एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- C21 प्लस के स्पेक्स की बात करें तो ये फोन 6.517-इंच एचडी + डिस्प्ले के साथ आता है। यह यूनिसोक SC9863A का भी इस्तेमाल करता है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 64GB तक स्टोरेज भी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। और वॉट्स रेजिस्टेंट के लिए ये IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें दो सेंसर हैं, 13 MP का मेन सेंसर और 2 MP का डेप्थ सेंसर। आगे की तरफ, फिर से, एक 5 MP कैमरा है। नोकिया C21 प्लस एक बड़ी 4000mAh बैटरी के साथ आता है।
- इसके अलावा, नोकिया C2 सेकेंड एडिशन में कम FWVGA रेजोल्यूशन वाला 5।7-इंच का डिस्प्ले है। यह 2GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ एक मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है। नोकिया C2 सेकेंड एडिशन में आपको 5 MP का रियर कैमरा और 2 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में 2400mAh की रिमूवेबल बैटरी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.