- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 T20 Match Photos; Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore| Indian Premier League Today Match Latest Pictures
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा वाकया हुआ जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड और अंपायर हलचल में आ गए। बुमराह की गेंद कोहली की थाई पैड पर लगी और पोलार्ड के पास पहुंची। एक भी रन बनना मुमकिन नहीं दिख रहा था।
लेकिन, पोलार्ड की थ्रो विकेटकीपर क्विंटडन डिकॉक नहीं रोक पाए। डिकॉक उस समय कहीं और देख रहे थे। इसका फायदा उठाते हुए विराट और केएस भरत ने दो रन लेग बाय के रूप में ले लिए। मैच में इसी तरह से 10 वाकए हुए। आइए एक-एक कर चलते हैं।
विराट के रन भागने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इससे खुश नहीं थे। उनका मानना था कि गेंद डेड हो चुकी है और विराट का रन लेना गलत था। वे अंपायर के पास शिकायत करने भी पहुंचे। इस बीच किरोन पोलार्ड भी एक्शन में आ गए और विराट को ताने देने लगे। हालांकि, अंपायर ने रोहित और पोलार्ड के तर्क से सहमत नहीं थे। उन्होंने 2 रन को जायज करार दिया। इसके बाद विराट और पोलार्ड भी हाथ मिलाते दिखे और मामला वहीं रफा-दफा हो गया।
जब RCB के केएस भरत बैटिंग करने आए तो उन्होंने मुंबई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। नौवां ओवर चल रहा था और भरत के सामने राहुल चाहर थे। भरत उन्हें पहले छक्का मारा फिर अगली गेंद पर आउट हो गए। इस पर राहुल चाहर इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने भरत पर जमकर भड़ास निकाली। विकेट लेने के बाद वो लगातार पवेलियन की ओर इशारा करते हुए भरत को भागने को बोल रहे थे।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे ग्लेन मैक्सवेल ने क्रूणाल पंड्या की गेंद पर दो स्विच हिट सिक्सर लगाए। उनका ये अंदाज सबसे अनोखा है। स्विच हिट का मतलब होता है कि दाएं हाथ बल्लेबाज अचानक बाईं ओर घूमकर उल्टा मारे। जब मैक्सवेल ने ऐसा दोबारा किया कोहली ने हंसने लगे। कोहली को हंसता देख मैक्सवेल ने आंख मार दी।
ये एक डराने वाला पल था। दरअसल, रोहित नॉन स्ट्राइक-एंड पर थे। उन्हें चोट लगनी की कोई वजह ही नहीं थी। सामने खेल रहे ईशान किशन ने बहुत जोर से स्ट्रेट ड्राइव लगाई। गेंद सीधे आकर रोहित शर्मा के हाथ पर लगी। उन्होंने तिलमिला कर ग्लब्स उतारकर फेंके। तब उनका हाथ कांप रहा था। दर्शकों को एक पल को लगा कि रोहित को ज्यादा चोट लग गई। लेकिन थोड़े ही वक्त में वो ठीक हो गए। दअरसल, इस वक्त एक भी इंडियन क्रिकेट फैन नहीं चाहेगा कि रोहित शर्मा इंजर्ड हों। क्योंकि अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेल जाना है।
पोलार्ड बैटिंग कर रहे थे। मैक्सवेल की गेंद उनके पैड पर लगी। इसके बाद मैक्सवेल इतनी जोर से अपील करने लगे कि अंपायर अनिल शर्मा ने अपना मुंह ही फेर लिया। फिर भी मैक्सवेल नहीं माने वाले वो अपनी जगह पर बैठकर अपील करते रहे तो अनिल ने लगतार अपना मुंह फेरे रखा। आखिरकार मैक्सवेल ने कोहली से बोलकर रिव्यू ले लिए। लेकिन अनिल का फैसला सही था। गेंद स्टंप से नहीं लग रही थी। पोलार्ड आउट नहीं हुए।
युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रखा गया है। उनकी जगह पर राहुल चाहर को टीम जगह मिली है। RCB और MI के मैच में इन दोनों खिलाड़ियों की भी अपने तरह की टक्कर दिख रही थी। पहले राहुल चाहर आक्रामक होने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे थे तो बाद में युजवेंद्र चहल ने करारी बॉलिंग से उन्हें जवाब दिया। चहल ने कुल 4 ओवर में 1 मैडन फेंकते हुए सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए। राहुल चाहर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया था।
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तस्वीर में रोहित शर्मा अपने बॉलर एडम मिल्ने के साथ क्या कर रहे हैं? दरअसल, वो सहानुभूति और मिल्ने से ये जता रहे हैं कि कोई बात नहीं। लेकिन पूरे मैच में कोहली को मिल्ने के गेंद फेंकने के बाद मुंह बनाते देखा गया। असल में मिल्ने ने 4 ओवर में 48 रन दे दिए थे।
बुमराह इन दिनों कड़े तेवर दिखा रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज पर वो अंग्रेजी खिलाड़ियों के साथ जमकर तू-तू-मैं-मैं कर के आए हैं। अब जब IPL में उन्हें विकेट मिल रही तो इस तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं जैसे अमूमन उन्हें करते हुए नहीं देखा जाता था। कई बार बुमराह विकेट लेने के बाद एकदम आम रिक्शन देते हैं या गेंद उठाकर वापस बॉलिंग के लिए लौट जाते हैं लेकिन यहां जब उन्होंने मैक्सवेल को आउट किया तो चीख पड़े।
ये वो पल था जब कोहली की टीम फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से बची। असल में इस हाईवोल्टेज मैच में कोहली की टीम जीत के लिए इतनी अधीर हो गई थी जब मुंबई के 9 विकेट गिरे चुके थे और एक बार लगा कि 10वां विकेट भी गिर गया तो विकेटकीपर केएस भरत मारे खुशी के सेलिब्रेशन के लिए स्टंप उखाड़ने लगे। तभी भागते हुए कोहली आए और उन्होंने भरत के हाथ से स्टंप छीनकर नीचे रख दिया। दरअसल, मुबई अभी ऑल आउट नहीं हुई थी। फैसला थर्ड अंपायर के पास था और अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया। हालांकि इस वाकये के 3 गेंद बाद ही, मुबई ऑल आउट हुई और बेंगलुरु को फेज 2 में 2 मैच हारने के बाद तीसरी में जीत नसीब हुई।
फेज 2 में लगातार 2 मैच हारने के बाद कोहली को ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम को डांटते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा था हमें शर्म आनी चाहिए। शायद यही वजह थी कि आज मैदान में उनका हर खिलाड़ी पूरी ताकत के साथ और आक्रामक होकर खेल रहा था। हालांकि मैच के बाद कोहली ने सब नॉरमल कर दिया। वो विपक्षी टीम के खिलाड़ी ईशान किशन के साथ काफी वक्त बातचीत करते हुए नजर आए। ईशान उनसे मैच और बैटिंग के बारे में पूछ रहे थे। ईशान इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.