LSG vs DC फैंटेसी 11 गाइड: वॉर्नर, पृथ्वी और राहुल करेंगे कमाल, रोवमन पावेल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स
लखनऊ9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से होगा। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा।
इस स्टोरी में हम दूसरे मैच के चुनिंदा 11 प्लेयर्स जानेंगे जो लखनऊ की पिच पर कमाल कर सकते हैं। साथ ही भास्कर के टॉप-5 रिस्की और गेमचेंजर ऑप्शन भी जानेंगे जिन्हें अपनी फैंटेसी-11 में चुनकर आप रिस्क उठा कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
विकेटकीपर
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हैं। उनके साथ निकोलस पूरन भी विकेटकीपर हैं। क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका में होने के कारण मैच नहीं खेलेंगे। वहीं दिल्ली सरफराज खान से विकेटकीपिंग करा सकती हैं। ऐसे में आपको पूरन और राहुल को चुनना चाहिए।
- केएल राहुल LSG के लिए ओपनिंग करते हैं और पिछले 5 सीजन में से 4 बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। 2019 के सीजन में उन्होंने 593 रन बनाए थे। लखनऊ के विकेट पर वह कमाल कर सकते हैं।
- निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर हैं। आज वे LSG के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते नजर आएंगे। IPL में वह 151.24 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए ही जाने जाते हैं।
बैटर्स
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, रोवमन पावेल, राइली रुसो और LSG में दीपक हुड्डा, मनन वोहरा बैटिंग ऑप्शन हैं। इनमें से आपको वॉर्नर, पृथ्वी और पावेल के साथ जाना चाहिए।
- डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे विस्फोटक ओपनर्स में से एक हैं। पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं और IPL में उनके नाम 140.69 के स्ट्राइक रेट से 5881 रन हैं। इनमें 4 शतक और 55 अर्धशतक भी शामिल हैं।
- पृथ्वी शॉ भी विस्फोटक ओपनर हैं और वॉर्नर का साथ देते हैं। पिछले 2 IPL सीजन से लगातार 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। ओवरऑल IPL में उनका स्ट्राइक रेट 147.45 का है।
- रोवमन पावेल वेस्टइंडीज के कप्तान हैं। विस्फोटक बैटिंग के साथ मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं। दिल्ली के मिडिल ऑर्डर में पिछले सीजन बैटिंग करते हुए उन्होंने 149.70 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर
दिल्ली के मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और LSG के मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम और काइल मेयर्स आपके ऑलराउंडर ऑप्शंस हैं। इनमें से मार्श, अक्षर और स्टोइनिस को चुनना बेस्ट रहेगा।
- मिचेल मार्श पिछले दिनों भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। तेजी से रन बनाते हैं, नंबर-3 पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं। IPL में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त उनका फॉर्म शानदार है।
- अक्षर बॉलिंग और बैटिंग दोनों से उपयोगी हो सकते हैं। डेथ ओवर्स में बैटिंग कर पिछले सीजन 151.67 के स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए। 4 ओवर बॉलिंग करते ही हैं और IPL करियर में 101 विकेट ले चुके हैं।
- स्टोइनिस को LSG ने रिटेन किया है। डी कॉक की गैरमौजूदगी में ओपनिंग कर सकते हैं। पिछले सीजन 147.17 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे। IPL में उनके नाम 34 विकेट भी हैं।
बॉलर्स
साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं। ऐसे में दिल्ली के पास मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा चेतन साकरिया और कुलदीप यादव हैं। वहीं LSG में आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा हैं। इनमें से कुलदीप, बिश्नोई और मुस्ताफिजुर को चुनना फायदमेंद हो सकता है।
- मुस्ताफिजुर बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म पेसर हैं और 8 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में अहम मौकों पर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। IPL में 7.80 के इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए अब तक 46 विकेट ले चुके हैं।
- कुलदीप लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं और लखनऊ के विकेट पर उनसे गेम चेंजर होने की उम्मीद कर सकते हैं। IPL में 8.32 के इकोनॉमी रेट से उन्होंने 61 विकेट लिए हैं।
- बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और 2020 से IPL खेल रहे हैं। लगातार 3 सीजन में उन्होंने 12 से ज्यादा विकेट लिए और IPL में महज 7.53 के इकोनॉमी से रन देते हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
LSG के कप्तान केएल राहुल IPL के सुपरस्टार हैं, लगभग हर मैच में रन बनाते हैं। उन्हें कप्तान बनाना बेस्ट चॉइस होगा। कुलदीप यादव और रोवमन पावेल में से किसी एक को उप कप्तान बना सकते हैं।
भास्कर गेम चेंजर्स
इन 11 प्लेयर्स के साथ आप छोटी लीग में बड़ी कमाई कर सकते हैं। इन के अलावा आप बैटर्स में दीपक हुड्डा, राइली रुसो ऑलराउंडर में क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स और बॉलर्स में आवेश खान को चुनकर रिस्क ले सकते हैं। ये प्लेयर्स लखनऊ में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.