LIC IPO को एंकर निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स: 5,620 करोड़ रुपए के शेयर सब्सक्राइब हुए, रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा IPO
- Hindi News
- Business
- LIC Mega IPO Updates: Life Insurance Anchor Rs 5,620 Crore Shares Subscribed
नई दिल्ली3 घंटे पहले
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारियों ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित 5,620 करोड़ रुपए के शेयर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि नॉर्वे के वेल्थ फंड नोर्गेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी सहित अन्य एंकर निवेशकों को 4 मई को IPO खुलने से पहले शेयर आवंटित किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुल 5,620 करोड़ रुपए के शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित होने थे और यह पूरी तरह से हो चुके हैं।
35% हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व
LIC के IPO में जो 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है उसमें से 50% शेयर पात्र संस्थागत आवंटन (QIP) के लिए रखे गए हैं जिनमें एंकर निवेशक भी शामिल हैं। QIP के लिए आरक्षित शेयरों में से 35% हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा गया था।
सरकार को 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद
केंद्र सरकार को LIC के IPO से 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए IPO चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर IPO के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे।
पॉलिसी होल्डर्स को अलग से फायदा मिलेगा
DRHP के अनुसार, रिजर्वेशन हिस्से के तहत LIC पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% (2.21 करोड़ शेयर) शेयर रिजर्व रहेगा। IPO में पॉलिसीधारकों को 60 रुपए की छूट मिलेगी।
ऐसे समझें पूरा गणित
- LIC IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए के बीच है और 15 शेयर का लॉट साइज रखा गया है।
- अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से IPO में अप्लाई करते हैं तो फिर (949-60=889×15= 13,335 रुपए), कम से कम 13,335 रुपए लगाने होंगे।
- जबकि एक आम निवेशक को अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 14,235 रुपए लगाने होंगे।
- इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट IPO के अप्लाई पर कुल 900 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
- वहीं अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से IPO में लोअर प्राइस बैंड के हिसाब से (902-60=842×15= 12,630 रुपए), कम से कम 12,635 रुपए लगाने होंगे।
- जबकि आम निवेशक को अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 13,530 रुपए लगाने होंगे।
IPO में पैसा लगाने के लिए डीमैट खाता होना जरूरी
सेबी नियमों के मुताबिक किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर केवल डीमैट रूप में ही जारी होते हैं। इसलिए कोई भी, चाहे पॉलिसी होल्डर्स हो या रिटेल निवेशक, उसके पास एक डीमैट खाता होना जरूरी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.