LIC के शेयर में लगातार गिरावट: ऑल टाइम लो पर पहुंचा LIC का स्टॉक, इश्यू प्राइस से करीब 20% नीचे 753 पर हुआ बंद
- Hindi News
- Business
- LIC Stock Hits An All time Low, Closes At 753 Below The Issue Price By Almost 20%
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी LIC का शेयर ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। ये 949 रुपए के इश्यू प्राइस से करीब 20% नीचे है। मंगलवार को NSE पर शेयर 24.45 रुपए या 3.15% की गिरावट के साथ 752.90 रुपए पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में LIC ने 751.80 का निचला और 772.90 का ऊपरी स्तर बनाया। इस गिरावट के बाद LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 लाख करोड़ रुपए से नीचे 4,76,683 करोड़ रुपए पर आ गया।
लिस्टिंग पर 5.70 लाख करोड़ था मार्केट कैप
LIC अपने इश्यू प्राइस से 9% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। हालांकि इसके बाद भी, यह 5.70 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ पांचवीं सबसे बड़ी लिस्टेड फर्म बन गई थी। कंपनी ने पिछले हफ्ते मार्च तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया था। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.41% की गिरावट के साथ 2,409.39 करोड़ रुपए पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,917.33 करोड़ रुपए था। केपनी ने 1.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया था।
मार्केट कैप क्या होता है?
मार्केट कैप किसी भी कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों की वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है ताकि निवेशकों को उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुसार उन्हें चुनने में मदद मिले। जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां।
निवेशकों को सलाह
शेयरइंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि LIC में अभी और सेलिंग प्रेशर दिख सकता है। आने वाले दिनों में ये 700 रुपए के लेवल तक आ सकता है। रवि सिंह ने मौजूदा स्तरों पर स्टॉक से बाहर निकलने की सलाह दी है। हालांकि, हाई रिस्क वाले इन्वेस्टर अभी भी स्टॉक में बने रह सकते हैं और ट्रेंड रिवर्सल का इंतजार कर सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.