KKR Vs RR फैंटेसी-11: जोस -जायसवाल की जोड़ी की ओपनिंग जोड़ी कर सकती है रनों की बरसात, नीतीश राणा दिला सकते है पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच लीग स्टेज का 56वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को ले सकते है। सैमसन 11 मैच में 308 रन बना चुके है। इस सीजन वह 3 हाफ सेंचुरी भी बना चुके है।
बैटर
बल्लेबाज में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, नीतीश राणा और रिंकू सिंह को ले सकते है।
- यशस्वी जायसवाल टॉप फॉर्म में है। राजस्थान के टॉप स्कोरिंग बल्लेबाज है। अब तक 11 मैच में 1 शतक और 3 हाफ सेंचुरी के साथ ही 477 रन बना चुके है।
- जोस बटलर टॉप बल्लेबाज है। 11 मैच में 392 रन बना चुके है। जयादातर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते है।
- नीतीश राणा 11 मैच में 326 रन बना चुके है। साथ ही नरना के नाम 2 हाफ सेंचुरी है।
- रिंकू सिंह कोलकाता टीम के टॉप रन स्कोरिंग बल्लेबाज है। 11 मैच में रिंकू 337 रन बना चुके है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में आर अश्विन, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को ले सकते है।
- आर अश्विन टीम के टॉप बॉलर में से एक है। इस सीजन नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने आ रहे है। अब तक 11 मैच में 67 रन के साथ 14 विकेट ले चुके है।
- आंद्रे रसेल बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस सीजन 11 मैच में 208 रन बना चुके है। साथ ही 7 विकेट भी लिए है।
- वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। 11 मैच में 314 रन बना चुके है।
बॉलर
बॉलिंग में युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती और ट्रेंट बोल्ट को ले सकते है।
- युजवेंद्र चहल इस सीजन राजस्थान के टॉप विकेट टेकर है। अब तक 11 मैच में 17 विकेट ले चुके है।
- ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में विकेट निकालते है। अब तक खेले 8 मैच में 10 विकेट निकाल चुके है।
- वरुण चक्रवर्ती की भी कहानी चहल की ही तरह है। अपने टीम के टॉप विकेट टेकर है। 11 मैच में 17 विकेट ले चुके है।
कप्तान किसे चुने
जोस बटलर या यशस्वी जायसवाल को कप्तान चुन सकते है। दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज है। नीतीश राणा को उपकप्तान बना सकते है। यह मैच जरूरी है और नीतीश बड़े मैच के खिलाड़ी है।
नोट : सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.