KKR Vs RCB फैंटेसी 11 गाइड: कोहली-प्लेसिस दिल सकते है पाॅइंट्स, आंद्रे रसेल खेल सकते है आक्रमक पारी
स्पोर्ट्स ग्राफिककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2023 में आज यानी गुरूवार को कोलकाता अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगा। मैच शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। लिटन दास की गैरमौजूदगी में वह KKR के लिए ओपनिंग कर रहे है। गुरबाज आक्रमक बल्लेबाज है। अगर वह टिक गए तो 40-60 रन की पारी खेल सकते है।
बैटर
बल्लेबाज में विराट कोहली, नितीश राणा, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को लिया जा सकता है।
- विराट कोहली 2022 एशिया कप के बाद से फॉर्म में लौट चुके है। वे बड़ी पारी खेल सकते है और इस IPL सीजन में ज्यादा रन भी बना सकते है। विराट कोहली ने साल 2022 में 55.78 की औसत से टी-20 में रन बनाए है। पिछले मैच में उनका फॉर्म झलका। उन्होंने 82 रन की शानदार पारी खेली।
- फाफ डु प्लेसिस आक्रामक बल्लेबाज है। ओपनिंग में टिक जाते है तो आखिरी तक खेल सकते है। पिछले सीजन उन्होंने 16 मैच में 468 रन बनाए थे। उम्मीद है कि इस बार भी वह कमाल दिखाएंगे। पिछले मैच में 73 रन की आक्रमक पारी खेली।
- ग्लेन मैक्सवेल करीब 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे है। मैक्सवेल का IPL में प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन रहा है। पिछले सीजन 13 मैच में उन्होंने 301 रन बनाए और 6 विकेट लिए थे। पिछले मैच में 3 गेंद खेलने का ही मौका मिला। हांलाकि, फायदा उठाते हुए 12 रन बनाए।
- कोलकाता के कप्तान नितीश राणा IPL टूर्नामेंट में खुद को लगातार प्रूव करते रहे है। IPL में खेले गए 91 मैच में उन्होंने 2181 है। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर के बाद उन्होंने ही KKR के लिए सबसे ज्यादा रह स्कोर किए है। 14 मैच में उन्होंने 361 रन बनाए है। घर में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
ऑलराउंडर
ऑल राउंडर में वेंकटेश अय्यर, माइकल ब्रेसवेल और आंद्रे रसेल को लिया जा सकता है। ब्रेसवेल सरप्राइज कर सकते है। वेंकटेश अय्यर ओपनिंग के साथ ही गेंदबाजी करते है। आंद्रे रसेल डेथ ओवर में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते है।
- वेंकटेश इस सीजन में लय में लौटते नजर आ रहे है। डोमेस्टिक टी-20 में उन्होंने 134.93 की स्ट्राइक रेट से 80 मैच में 1773 रन बनाए है। पिछले मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आकर रसेल के बाद सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है।
- आंद्रे रसेल टी-20 स्पेशलिस्ट है। उन्होंने पिछले सीजन 14 मैच में 335 रन बनाए। साथ ही लीडिंग विकेट टेकर रहे। 14 मैच में उन्होंने 17 विकेट लिए। पिछले मैच में सबसे ज्यादा 35 रन बनाए थे ।
- माइकल ब्रेसवेल गेम चेंजर साबित हो सकते है। टी-20 इंटरनेशनल में 16 मैच में 21 विकेट है। 139.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है। बड़े शॉट्स खेल सकते है।
बाॅलर
बाॅलर के तौर पर सुनील नरेन, टिम साउदी और मोहम्मद सिराज को ले सकते है।
- टिम साउदी टी-20 में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है। टी-20 इंटरनेशनल में वे दूसरे सबसे खिलाड़ी है। 107 मैच में 134 विकेट लिए है। सऊदी ने पिछले सीजन में 9 मैच में 14 विकेट लिए है।
- सुनील नरेन टी-20 स्पेशलिस्ट है। नरेन मिस्ट्री स्पिन करते है। पिछले सीजन उन्होंने 9 विकेट लिए थे। नरेन गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते है। मुश्किल परिस्तिथियों में बल्लेबाजी भी करने आते है।
- मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के मुख्य बॉलर में से एक है। वह पॉवरप्ले के ओवर में विकेट चटकाते है। उनकी लाइन और लेंथ सटीक है। पिछले मैच में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए
किसे कप्तान बनाए
कप्तानी के लिए विराट कोहली को चुनना सही रहेगा। वह इस सीजन फॉर्म में है और शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। उपकप्तान के तरु पर फाफ डु प्लेसिस या नितीश राणा सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.