IRCTC में लगातार गिरावट: रिकॉर्ड हाई से करीब 38% टूटा IRCTC का शेयर, जानें क्या सलाह दे रहे मार्केट एक्सपर्ट
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को IRCTC का शेयर 593.55 रुपए (12.84%) की गिरावट के साथ 4,029 रुपए पर बंद हुआ। 52 हफ्तो के उच्च स्तर 6,393 रुपए से ये करीब 38% टूट चुका है। एनालिस्ट अभी भी लंबी अवधि के लिए शेयर पर बुलिश है।
IRCTC को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 20 अक्टूबर को F&O बैन लिस्ट में डाल दिया था। बैन लिस्ट में डाले जाने की वजह से यह शेयर बीते हफ्ते दबाव में रहा। हालांकि सोमवार को यह स्टॉक बैन लिस्ट से बाहर था, लेकिन फिर भी इसमें गिरावट देखी गई। कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट ट्रेडर शेयर और नीचे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
वैल्यूएशन और प्रॉफिट बुकिंग गिरावट की वजह
एनालिस्ट्स के अनुसार, स्टॉक में अचानक आई गिरावट का कारण पिछले कुछ महीनों की तेजी के बाद वैल्यूएशन को लेकर चिंता और प्रॉफिट बुकिंग है। म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों ने भी IRCTC में अपनी हिस्सेदारी कम की है। हालांकि, स्टॉक के फंडामेंटल अभी भी मजबूत है।
4,000-3,700 रुपए का लेवेल स्ट्रॉन्ग डिमांड जोन
टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक IRCTC के लिए 4,000-3,700 रुपए का लेवेल स्ट्रॉन्ग डिमांड जोन है। हालांकि, 4,500 रुपए के लेवल को पार करना शेयर के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। 4,500 का लेवल वर्तमान में शेयर का 20 डे मूविंग एवरेज है।
मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की सलाह नहीं
एनालिस्ट्स मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की सलाह नहीं दे रहे हैं। लेकिन, यदि आपके पास पहले से ही स्टॉक है, तो गिरावट के कारण बेचने के बजाय, स्टॉक को लंबी अवधि के लिए रखने की सलाह एनालिस्ट दे रहे हैं।
शेयर ने करीब 900% का रिटर्न दिया
IRCTC के स्टॉक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्टूबर 2019 में लिस्टिंग के बाद से 19 अक्टूबर 2021 तक इस शेयर ने करीब 900% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीनों की बात करें तो, स्टॉक ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ये शेयर 320 रुपए के इश्यू प्राइज के मुकाबले 100% से ज्यादा के प्रीमियम पर 644 रुपए पर लिस्ट हुआ था।
IRCTC का पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस लेने का प्लान
फर्म के एक्सपेंशन प्लान की बात करें तो कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार बस, एयर टिकट के साथ-साथ टूर और ट्रैवल प्लानर्स तक कर रही है। इससे फर्म की स्थिति और ज्यादा मजबूत हो सकती है। इसके अलावा, IRCTC का प्लान RBI से पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस लेने का है। इससे न केवल ग्राहकों के लिए सुविधा बढ़ेगी बल्कि एडिशनल रेवेन्यू भी जनरेट होगा।
ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग में IRCTC का 73% मार्केट शेयर
इंडियन रेलवे को IRCTC केटरिंग सर्विस और ऑनलाइन रेलवे टिकट प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की सर्विस भी IRCTC देती है। IRCTC का ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग में 73% और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर में 45% का मार्केट शेयर है।
डिस्क्लेमर: निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.