IPO में घाटा: हाल में लिस्ट हुईं 17 कंपनियों में से 6 कंपनियों के इश्यू ने दिया निवेशकों को घाटा, भावनाओं में आकर न करें निवेश
- Hindi News
- Business
- Initial Public Offering, IPO, Share Price , Cartrade, Devyani Share, Nuvoco Vista Share, Zomato Share, IPO Price , Issue Price, Share Market
मुंबई37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाल में शेयर बाजार में लिस्ट हुई 17 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर्स ने निवेशकों को घाटा दिया है। जबकि बाकी कंपनियों के शेयर्स ने ठीक-ठाक फायदा दिया है। हालांकि कुछ कंपनियों के शेयर्स ने दोगुना तक का फायदा दिया है।
कारट्रेड के शेयर ने दिया ज्यादा घाटा
17 कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा घाटा कारट्रेड के IPO ने दिया है। इस कंपनी ने 1,618 रुपए पर IPO लाया था। इसका शेयर मंगलवार को 1,387 रुपए पर चला गया था। यानी इश्यू प्राइस से करीबन 17% का घाटा इसने दिया है। कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के शेयर ने भी घाटा दिया है। इश्यू प्राइस 954 रुपए था। अब इसका शेयर 786 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
अप्टस का शेयर 344 रुपए पर कारोबार कर रहा
अप्टस वैल्यू का शेयर इस समय 344 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आईपीओ में इसने 353 रुपए पर शेयर बेचा था। निरमा ग्रुप की कंपनी नुवोको विस्टा ने 570 रुपए में शेयर बेचा था। अब इसका शेयर 535 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ग्लेनमार्क लाइफ साइंस का शेयर 679 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि इश्यू के दौरान इसका शेयर 720 रुपए पर बेचा गया था।
क्लीन साइंस ने दिया 124% का फायदा
फायदा देने वाले IPO की बात करें तो क्लीन साइंस ने 124% का फायदा निवेशकों को दिया है। IPO में इसने 900 रुपए में शेयर बेचा था। इस समय इसका शेयर 2,103 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जोमैटो ने 76 रुपए में IPO में शेयर बेचा था और इस समय इसका शेयर 133 रुपए पर कारोबार कर रहा है। देवयानी इंटरनेशनल ने 90 रुपए में शेयर बेचा था। अब यह 117 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
तत्व चिंतन ने 1,083 रुपए में बेचा था एक शेयर
तत्व चिंतन फार्मा की बात करें तो इसने IPO में 1,083 रुपए पर शेयर बेचा था। अब इसका शेयर 2,134 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जी.आर. इंफ्रा के शेयर ने भी निवेशकों को 100% से ज्यादा का फायदा दिया है। इश्यू प्राइस 833 रुपए था और अब यह शेयर 1,765 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सोना बीएलडब्ल्यू का शेयर 562 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि IPO 291 रुपए के भाव पर आया था।
इश्यू ला रही कंपनियों से सावधान रहने की सलाह
लगातार IPO ला रही कंपनियों से सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने निवेशकों को पिछले हफ्ते ही सावधान रहने को कहा था। उन्होंने कहा था कि भावनाओं में बहकर IPO में पैसे न लगाएं। अच्छे तरीके से रिसर्च करके ही शेयर्स में पैसे लगाएं। उन्होंने कहा कि रिटेल निवेशक बाजार में तेजी से आ रहे हैं और आगे इनकी और संख्या बढ़ सकती है।
प्राइमरी बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं मिलती
उन्होंने कहा कि प्राइमरी बाजार की डिस्कवरी उतनी नहीं होती, जितनी सेकेंडरी बाजार की होती है। प्राइमरी बाजार मतलब IPO से है। सेकेंडरी मतलब पहले से लिस्टेड कंपनियों से है। उनका कहना था कि रिटेल निवेशकों को सेकेंडरी बाजार पर फोकस करना चाहिए क्योंकि इन कंपनियों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होती है। इससे कंपनियों के बारे में समझने में आसानी होगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.