IPO का हाल: सबसे ज्यादा घाटा सूर्योदय स्माल फाइनेंस ने दिया, पारस डिफेंस का सर्वाधिक लाभ
- Hindi News
- Business
- IPO Performance Analysis 2021 Update; From Paras Defence To Suryoday Small Finance
मुंबई15 मिनट पहलेलेखक: अजीत सिंह
- कॉपी लिंक
इस साल तेजी में रहे IPO बाजार का मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। 31 कंपनियों के इश्यू में 14 शेयर्स ने घाटा दिया है। जबकि 17 कंपनियों ने फायदा दिया है। इसमें सबसे ज्यादा घाटा सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ने जबकि सबसे ज्यादा लाभ पारस डिफेंस के शेयर्स ने दिया है।
सूर्योदय ने दिया सबसे ज्यादा घाटा
3 दिसंबर तक के आंकड़े बताते हैं कि जो शेयर्स अपने इश्यू प्राइस की तुलना में नीचे कारोबार कर रहे हैं, उसमें सूर्योदय का स्टॉक 51% नीचे है। कारट्रेड का शेयर 43% जबकि विंडलास बायो का शेयर 39% नीचे कारोबार कर रहा है। फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर 26.7% और कृष्णा डायग्नोस्टिक का शेयर 25.5% का घाटा निवेशकों को दिया है।
पेटीएम ने दिया 23.35% का घाटा
सबसे बड़ा इश्यू लेकर आई पेटीएम घाटा देने में चौथे नंबर पर रही है। इसका शेयर इश्यू प्राइस से 23.3% नीचे है। कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 20.5% जबकि एसजेएस का शेयर 18.5% नीचे है। देश में चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी के रूप में लिस्ट हुई बिड़ला असेट मैनेजमेंट के शेयर ने 18.3% का घाटा दिया है। ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के शेयर ने 16 और अप्टस वैल्यू हाउसिंग ने 11.4% का घाटा दिया है।
IRFC के शेयर ने 10% का दिया घाटा
रेलवे की लिस्ट हुई कंपनी IRFC के शेयर ने 10% जबकि सफायर फूड्स ने 9.2 और एंटोनी वेस्ट के शेयर ने 7.6% का घाटा दिया है। 100% से ज्यादा लाभ देने वाले शेयर की बात करें तो सबसे आगे पारस डिफेंस रहा है। इसने निवेशकों को 334% का फायदा दिया है। MTAR टेक के स्टॉक ने 280% का और न्यूरेका के शेयर ने 275% का फायदा दिया है।
लक्ष्मी ऑर्गेनिक ने दिया 235% का फायदा
लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर ने 235%, लेटेंट व्यू ने 224%, बार्बीक्यू नेशन ने 202 और मैक्रोटेक डेलवपर्स के स्टॉक 194% का फायदा दिया है। क्लीन साइंस ने 174, ईजी ट्रिप के शेयर ने 170, सिगाची इंडस्ट्रीज ने 167 और सोना BLW ने 163% का रिटर्न दिया है। बर्गर किंग के शेयर ने 153% का, स्टोव क्राफ्ट के शेयर ने 150 और तत्व चिंतन ने 140% का लाभ निवेशकों को दिया है।
नजारा टेक ने भी दिया फायदा
गेमिंग कंपनी नजारा टेक भी फायदा दिया है। इसने 115 और जी.आर. इंफ्रा के शेयर ने 109 तथा नायका के स्टॉक ने 106% का फायदा दिया है। जनवरी से लेकर अब तक कुल 63 कंपनियां बाजार में आई हैं। जिसमें से अभी तीन कंपनियां अगले हफ्ते इश्यू लेकर आएंगी। यह सभी मिलाकर बाजार से 1.29 लाख करोड़ रुपए जुटाएंगी।
1.45 लाख करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे
दिसंबर अंत तक ऐसी उम्मीद है कि आईपीओ के जरिए इस साल 1.45 लाख करोड़ रुपए की रकम जुटाई जा सकती है। इसके पहले साल 2017 में अब तक सबसे ज्यादा 75 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई थी। पेटीएम ने अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाया जिसके जरिए सुने 18,300 करोड़ रुपए जुटाई। जबकि जोमैटो ने 9,375 करोड़ रुपए जुटाए थे। सबसे कम रकम न्यूरेका ने जुटाया जो 100 करोड़ रुपए था। स्टार हेल्थ ने 7,249 करोड़ रुपए जुटाया जो इस साल का सबसे बड़ा इश्यू था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.