IPL क्वालिफायर-2 में आज MI Vs GT मुकाबला: मुंबई से 2 बार हारी है डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
अहमदाबादएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मैच जीतने वाली टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 28 मई को फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगी। आगे स्टोरी में टूर्नामेंट में टीमों का प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
13 प्लेऑफ मैच जीत चुकी है मुंबई
मुंबई इंडियंस लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल के नंबर-4 पर रही। टीम के 14 मैचों 8 जीत और 6 हार से 16 पॉइंट्स थे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। टीम 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है, टूर्नामेंट के टॉप-4 फेज में टीम ने अब तक 19 मैच खेले हैं। 13 में उन्हें जीत और महज 6 में ही हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स कैमरून ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड और क्रिस जॉर्डन हो सकते हैं। इनके अलावा बैटिंग पिच को देखते हुए स्पेशलिस्ट स्पिनर कुमार कार्तिकेय को ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन की जगह मौका मिल सकता है।
गुजरात को होम ग्राउंड का फायदा
डिफेंडिग चैंपयिन गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में टॉप पर रहकर फिनिश किया था। टीम के 14 मैचों में 10 जीत और 4 हार से 20 पॉइंट्स थे, लेकिन क्वालिफायर-1 में टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसीलिए टीम को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का दूसरा मौका मिला। गुजरात को होम ग्राउंड कंडीशंस का फायदा मिल सकता है। यहां टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 जीते हैं।
मुंबई के खिलाफ GT के 4 विदेशी प्लेयर राशिद खान, नूर अहमद, डेविड मिलर, दासुन शनाका और अल्जारी जोसेफ में से हो सकते हैं। टीम दर्शन नालकंडे की जगह शिवम मावी या अभिनव मनोहर को रख सकती है, वहीं शनाका की जगह जोसेफ को मौका दिया जा सकता है।
मुंबई ने 3 में से 2 क्वालिफायर-2 जीते
मुंबई इंडियंस अपने 10वें प्लेऑफ में चौथी बार क्वालिफायर-2 खेलने जा रही है। इससे पहली टीम ने 3 बार क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। टीम को 2 में जीत और केवल एक में हार मिली। ये हार भी 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली थी। 2012 से टीम ने 2 क्वालिफायर-2 खेले और दोनों जीते। 2013 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स और 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।
वहीं गुजरात पिछले साल IPL में शामिल होने के बाद पहली बार क्वालिफायर-2 खेलेगी। पिछले सीजन टीम ने क्वालिफायर-1 और फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई थी।
मुंबई ने गुजरात को 2 बार हराया
प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, लेकिन टूर्नामेंट के लीग स्टेज में अब तक 3 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं, 2 में मुंबई और एक बार गुजरात को जीत मिली। इस सीजन दोनों में 2 मैच हुए, एक-एक दोनों टीमों ने जीते, लेकिन अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला गुजरात ने जीता था।
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच हाई स्कोरिंग है, यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करेंगी। स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स को यहां ज्यादा विकेट मिलते हैं।
वेदर कंडीशन
शुक्रवार का मौसम गर्म रहेगा, बारिश नहीं होगी। रात को 9 बजे के बाद ओस की संभावना है, ऐसे में चेज करने वाली टीम को बैटिंग करने में आसानी हो सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, विष्णु विनोद, ट्रिस्टन स्टब्स और राइली मेरेडिथ।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, दासुन शनाका/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: दर्शन नालकंडे, साई सुदर्शन, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ और साई किशोर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.