IPL-2023 में आज DC v/s MI: इस सीजन में दोंनो टीमों का अबतक नहीं खुला जीत का खाता, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Delhi Capitals Vs Mumbai Indians LIVE Score Update: Rohit Sharma Prithvi Shaw Axar Patel | DC Vs MI Playing 11
दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं आज जब दोनों टीमें उतरेगी तो उनकी नजरें इस सीजन में अपने अंकों का खाता खोलने पर टिकी होंगी। दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत हार की हैट्रिक के साथ की है। वहीं मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे-
दिल्ली को सीजन में पहली जीत की तलाश
दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पहली जीत की तलाश है। टीम को पहले मैच में लखनऊ ने 50 रन, दूसरे में गुजरात ने 6 विकेट और तीसरे में राजस्थान ने 57 रन से हराया था।
मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी डेविड वार्नर, रोवमन पॉवेल, राइली रूसो और एनरिक नॉर्त्या हो सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल, मनीष पांडे और कुलदीप यादव भी टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं।
मुंबई को पहले दो मैच में एकतरफा हार मिली
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की टीम को भी अपने पहले दो मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आठ विकेट से हराया तो पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सात विकेट से शिकस्त दी।
दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी कैमरून ग्रीन, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड और जेसन बेहरनडॉर्फ हो सकते हैं। इनके अलावा रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी टीम को स्ट्रांग बना रहे हैं।
दिल्ली पर भारी रही है मुंबई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस IPL के इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 32 मैचों में हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं दिल्ली को कुल 15 मैचों में जीत हासिल हुई।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है और यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। यह मैदान काफी छोटा है, जिस कारण बैटर आसानी से बड़े शॉट लगाने में कामयाब हो जाते हैं।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन दिल्ली का मौसम साफ रहेगा, ज्यादा गर्मी रहने की उम्मीद है। टेम्परेचर 37 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, ईशांत शर्मा।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, अरशद खान, ऋतिक शौकीन और पीयूष चावला।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.