IPL 2022: RCB कोहली और मैक्सवेल के साथ केएस भरत को कर सकती है रिटेन; न्यूजीलैंड के खिलाफ कीपिंग से किया सबको प्रभावित
दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केएस भरत के न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार कीपिंग के बाद IPLमें उनकी फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)की ओर से रिटेन करने की उम्मीद बढ़ गई है। RCB पहले ही विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करने फैसला पहले ही कर चुका है। ऐसे में दो अन्य खिलाड़ियों के नामों पर फैसला लेना है। मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक IPL2022 के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे खिलाड़ी के तौर पर केएस भरत को रिटेन कर सकती है। उन्हें देवदत्त पडिक्कल और मोहम्मद सिराज के ऊपर तव्वजो दे सकती है।
IPL14 में शानदार प्रदर्शन
दरसअल IPL2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। टीमें केवल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं। टीमों को 30 नवंबर तक इसकी लिस्ट सौंपनी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ केएस भरत की कीपिंग की वजह से उनके रिटेन होने की उम्मीद बढ़ गई है। उनका IPLके 14 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। RCB की ओर से डेब्यू करते हुए 8 मैचों में 38.2 की औसत से 191 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कीपिंग करते हुए 2 कैच और 1 स्टंप किए
वहीं बिना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद भी वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग की। दरअसल इस मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। ऋद्धिमान साहा के गर्दन में जकड़न आने की वजह से BCCIने सब्सटिट्यूट के तौर पर उन्हें मौका दिया। जिसका उन्होंने भूरपूर फायदा उठाया। उन्होंने कीपिंग के दौरान 2 कैच पकड़ने के साथ ही एक स्टंप किए। उन्होंने कीपिंग से सभी को काफी प्रभावित किया।
डिविलियर्स के मजबूत रिप्लेसमेंट हो सकते हैं भरत
आरसीबी के एक सूत्र के अनुसार केएस भरत एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और जिस टीम के लिए वह खेलते हैं, उनके लिए एक संपत्ति जैसे हो सकते हैं। एबी डिविलियर्स अब RCBके साथ नहीं हैं। ऐसे में भरत को प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि कोई भी उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से नहीं कर रहा है, मगर वह डिविलियर्स के मजबूत रिप्लेसमेंट हो सकते हैंहालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, मगर उनके बने रहने की संभावना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.