IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियम्सन सहित एक भारतीय खिलाड़ी को कर सकता है रिटेन
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केन विलियम्सन ने हैदराबाद से ज
14 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पॉइंट टेबल में टीम आखिरी पायदान पर रही थी। फ्रेंचाइजी ने बीच सेशन में ही कप्तानी का जिम्मा केन विलियम्सन को सौंपा, हालांकि वह टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए। IPL2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियम्सन पर भरोसा जता सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप से आ रही खबरों के मुताबिक विलियम्सन टीम के साथ जुड़े रहने पर राजी हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट का उनके साथ अनुबंध हो गया है।
राशिद खान से अनुबंध अभी अधर में
खबरों के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद टी-20 के वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज राशिद खान को रिटेन करना चाहती है, परंतु सैलरी पर बात नहीं बन पा रही है। राशिद खान को वर्तमान में 9 करोड़ रुपये मिलते हैं। फ्रेंचाइजी इसे बढ़ाकर 12 करोड़ रुपये करने को तैयार है, पर राशिद को लगता है कि वह ऑक्शन में जाते हैं, तो उनको ज्यादा कीमत मिल सकती है। इसलिए उन्होंने अभी तक रिटेन के लिए अपनी सहमति नहीं दी है।
उमरान मलिक को कर सकती है रिटेन
हैदराबाद केवल एक भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक को रिटेन कर सकती है। मलिक ने IPLके 14 वें सीजन में डेब्यू किया था। उन्होंने सीजन के सबसे तेज गेंद फेंकी थी। वह अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं और भारतीय ए टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, मलिक को फ्रेंचाइजी कितने में जोड़ती है उसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को करेगी रिलीज
हैदराबाद ने पूर्व कैप्टन डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो को रिलीज करने का फैसला किया है। माना जा रहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की वजह से वॉर्नर को रिटेन कर सकती है।
30 नवंबर तक रिटेंशन लिस्ट करना होगा जारी
IPL 2022 के रिटेंशन नियमों के मुताबिक पहले से मौजूद आठ टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके लिए आठ पुरानी टीमों को 30 नवंबर तक खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी होगी। इसके बाद दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद 1 से 25 दिसंबर के दौरान तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं।
खिलाड़ियों को रिटेन करने पर ऐसे कटेगा पैसा
अगर किसी फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, तो वेतन पर्स से पहले खिलाड़ी के लिए 16 करोड़, दूसरे के लिए 12 करोड़, तीसरे के लिए 8 करोड़ और चौथे के लिए छह करोड़ रुपए कटेंगे। यदि केवल तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखा जाता है तो पहले के लिए 15 करोड़, दूसरे के लिए 11 करोड़ और तीसरे के लिए सात करोड़ रुपए कटेंगे।
दो खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में पहले के लिए 14 और दूसरे के लिए 10 करोड़ रुपए काट लिए जाएंगे। यदि केवल एक खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो फ्रेंचाइजी को अपने पर्स से 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.