IPL 2022 की पांच खुशनुमा कहानियां: कुलदीप का कमबैक, उमरान की उड़ान; राहुल तेवतिया के मैं हूं ना अंदाज ने सबका दिल जीता
नई दिल्ली8 मिनट पहलेलेखक: आदर्श कुमार
IPL 15 में अब तक 40 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में कई ऐसे खिलाड़ी हीरो बनकर सामने आए हैं, जिन्हें देख क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हैं। आज हम आपको ऐसी ही पांच खिलाड़ियों की खुशनुमा कहानियां बताएंगे, जिन्होंने इस सीजन अपने खेल से तहलका मचाया हुआ है।
IPL के प्लेयर्स की कहानी पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…
फिर उठी कुलदीप की लौ
2021 के IPL सीजन में दिल्ली के कुलदीप यादव कोलकाता टीम का हिस्सा थे। उन्हें पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2020 में कोलकाता ने इस खिलाड़ी को 5 मैच और 2019 के सीजन में सिर्फ 9 मैच में मौका दिया। टीम इंडिया से भी कुलदीप को बाहर कर दिया गया।
ऐसा लगा कभी अपनी शानदार गेंदों से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नाकों चने चबवाने वाले इस गेंदबाज का करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन IPL 2022 में कुलदीप पर दिल्ली की टीम ने भरोसा जताया और ऑक्शन में 2 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा।
टीम मैनेजमेंट और कप्तान ऋषभ पंत ने कुलदीप को खूब मौके दिए और नतीजा सबके सामने हैं। इस सीजन वह लगातार कमाल का खेल दिखा रहे हैं। अब तक खेले 9 मैचों में कुलदीप 15.82 की औसत से कुल 17 विकेट ले चुके हैं।
इस दौरान इस चाइनामैन गेंदबाज ने दो बार एक पारी में 4 विकेट भी लिए हैं। उनकी इकॉनमी 9 से भी कम है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको टीम इंडिया में जगह देने की बात कही जा रही है।
उमरान की उड़ान की दुनिया कायल
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 के लिए जब उमरान मलिक को रिटेन किया तो सब लोग हैरान रह गए। कहा गया कि राशिद खान को टीम रोकने की कोशिश कर सकती थी। उमरान जैसे युवा खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला सही नहीं है। अब 22 साल के उमरान ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबका मुंह बंद कर दिया है।
इस सीजन में वे 9 मैचों में 19.13 की औसत के साथ कुल 15 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी सिर्फ 8.44 का रहा है। गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 25 रन देकर 5 विकेट भी लिए थे। इस खिलाड़ी ने अपनी रफ्तार से क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों को अपना मुरीद बनाया है।
उमरान इस सीजन में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। चेन्नई के खिलाफ मैच में उमरान ने दो बार 154 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद डाली और फर्ग्यूसन का रिकॉर्ड तोड़ा। उमरान इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए लगातार 9 बार अवार्ड जीत चुके हैं।
बडोनी के विस्फोट में उड़ी निराशा
दिल्ली के वसंतकुंज के रहने वाले आयुष बडोनी पिछले तीन सालों से IPL की अलग-अलग टीमों के ट्रायल में शामिल हो रहे थे। उन्हें ट्रायल के लिए फ्रेंचाइजी से बुलावा आता था, लेकिन मौका नहीं मिल पाया था। IPL 2022 में लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को 20 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा।
लखनऊ की टीम ने गुजरात के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी को मौका दिया और अपने डेब्यू मैच में ही आयुष ने 41 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। बडोनी को लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने बहुत सपोर्ट किया। पहले मैच के बाद आयुष ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उन्होंने दिखाया है कि अगर उन्हें लगातार मौके मिले तो इस खिलाड़ी में बड़ा प्लेयर बनने का माद्दा है।
हार्दिक की पलटन ने सबको पलटा
IPL 2022 में दो नई टीमों को जोड़ा गया। लखनऊ और गुजरात। दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है, लेकिन गुजरात ने तो कमाल कर दिया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और टीम को 8 मुकाबलों में जीत मिली है। गुजरात सिर्फ एक मैच हारी है और पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 है।
कागजों पर ये टीम कुछ खास नहीं लग रही थी, लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने दिखाया कि इनको हल्के में लेना कैसे बड़ी टीमों को भारी पड़ सकता है। राहुल तेवतिया, राशिद खान, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, यश दयाल जैसे खिलाड़ियों ने टीम के लिए आखिरी समय में हारी हुई बाजी को पलटा है। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राशिद और तेवतिया ने तो आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।
टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्ला भी इस सीजन खूब बोला है। खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण पिछले कुछ सालों से वो लय में नजर नहीं आए थे। इस सीजन हार्दिक ने 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं। उनका औसत 51.33 का रहा है।
राहुल तेवतिया का ‘मैं हूं ना’ अंदाज
राहुल तेवतिया को IPL ऑक्शन में गुजरात की टीम ने 9 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। इस खिलाड़ी की बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपए थी। जब गुजरात की टीम ने इतने पैसे देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा तो कहा गया था कि ये फैसला गलत साबित होगा। उन्हें बहुत ज्यादा पैसे दे दिए गए हैं, लेकिन राहुल ने अपने बल्ले से गुजरात को कई मैचों में जीत दिलाई। लखनऊ के खिलाफ पहले ही मैच में राहुल के बल्ले से 40 रन नाबाद निकले थे और टीम को जीत मिली थी।
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में तो तेवतिया ने सिर्फ 3 गेंद में 13 रन बनाकर गुजरात को जीत दिला दी थी। हैदराबाद के खिलाफ मैच में राहुल के बल्ले से 40 रन नाबाद और बेंगलुरु के खिलाफ मैच में भी राहुल ने शानदार 43 रन की पारी खेलकर टीम को आखिरी ओवरों में जीत दिलाई। जब भी लगा टीम मैच हारने वाली है। तेवतिया ने मै हूं ना के अंदाज में टीम को जीत दिला दी। अभी तक ये IPL की सबसे मजेदार कहानियां रही हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.