जयपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस पूरे मामले में आरसीए के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
जयपुर में चार साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले हो रहे हैं, लेकिन मैचों से पहले कुछ न कुछ विवाद सामने आ रहा है।
कभी स्टेडियम में अवैध निर्माण तो कभी मैच के दौरान पुलिसवालों की अवैध एंट्री से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुर्खियों में है।
आज जयपुर में आईपीएल का तीसरी मुकाबला है, लेकिन इससे पहले आरसीए पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है।
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स CGST विभाग ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 22 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट के फर्जीवाड़े के लिए नोटिस जारी किया है। इसके बाद RCA द्वारा किए गए लेन-देन की जांच की जा रही है। आरोपों के घेरे में राजस्थान रॉयल्स का प्रबंधन भी है।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का विवादों से पुराना नाता रहा है। यहां के चुनावों से लेकर एसोसिएशन के कामकाज को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं।
गुरुवार शाम सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की ओर यह नोटिस दिया गया है। जिसके कुछ ही देर बाद आनन-फानन में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की और से सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स विभाग में 10 करोड़ रुपए जमा भी करवा दिए हैं।
वहीं, CGST टीम फ़िलहाल इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। ऐसे में अब IPL के तीसरे मैच से पहले हुई करवाई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है।
राजस्थान रॉयल्स के पहले मैंच में इसी वीआईपी स्टैंड को लेकर विवाद हुआ था। दूसरे मैच में ये विवाद थम गया था।
कॉम्पलीमेंट्री टिकट में भी घोटाला
दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आईपीएल के आयोजन से पहले स्टेडियम में 22 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए गए थे।
जिसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान रॉयल्स ने टैक्स की चोरी की थी। जब इसकी जानकारी सीजीएसटी टीम को मिली, तो उन्होंने इस पूरे मामले की पड़ताल की।
जिसमें 22 करोड़ के निर्माण कार्य के साथ ही मैच के कंप्लीमेंट्री टिकट में भी करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं।
इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पहुंची सीजीएसटी विभाग की टीम ने आरसीए और राजस्थान रॉयल्स द्वारा स्टेडियम में किए गए निर्माण कार्य और मैच से जुड़े अहम दस्तावेजों को सीज कर दिया है। वहीं टैक्स चोरी के दूसरे दस्तावेजों की फिलहाल सीजीएसटी विभाग द्वारा जांच की जा रही है।
इसमें दोषी पाए जाने पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन के खिलाफ गिरफ्तारी तक की कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल मैच से पहले स्टेडियम में किए गए निर्माण और कॉम्पलीमेंट्री पास को लेकर जीएसटी बिल लगाए गए थे।
जिनकी जब सीजीएसटी विभाग ने जांच की तो उनमें से अधिकतर बेल फर्जी पाए गए। ऐसे में गुरुवार शाम से ही सीजीएसटी विभाग द्वारा लगातार आरसीए और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन के खिलाफ जांच की जा रही है।
कुछ भी कहने से बच रहे हैं अधिकारी
इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ही सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।
ऐसे में अब देखना होगा। IPL के आयोजन के दौरान हुई कार्रवाई का कितना असर मैच के आयोजन के साथ ही राजस्थान के खिलाड़ियों और क्रिकेट पर दिखाई देता है।
वहीं जब इस पूरे मामले पर हमने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सिंह समोता से बात करनी चाही। तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.