स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
राजस्थान टेबल में चौथे नंबर पर
राजस्थान रॉयल्स इस समय टेबल पर चौथे नंबर पर है। अब तक खेले 9 मुकाबले में राजस्थान को 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले 5 मुकाबलों में राजस्थान को 2 में ही जीत मिली है। राजस्थान अगर गजरात के खिलाफ जीता तो पहले या दूसरे नंबर पर आ सकता है। राजस्थान की जोस बटलर और यशस्वी जायस्वाली की ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा कारगर है। यह टीम को एक अच्छी शुरुआत देते है।
गुजरात क्वालिफिकेशन के पास
गुजरात टाइटंस इस सीजन के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दौड़ में सबसे नजदीक है। गुजरात 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। अगर टीम जितती है तो वह क्वालिफिकेशन के पास आ जाएगी। 16 पॉइंट्स पर उसका प्लेऑफ क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा। अब तक गुजरात 9 मैच में से 3 हारा और 6 जीता है।
गुजरात के पास शानदार बॉलिंग अटैक और मिडिल आर्डर है। गेंदबाजी में उनके पास पेस में मोहम्मद शमी और स्पिन में रशीद खान है। वहीं, मिडिल आर्डर में हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और विजय शंकर कहर बरपा रहे है।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती है। इस मैदान में टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती हैं।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन जयपुर का मौसम गर्म रहने वाला है। जयपुर में शुक्रवार का तापमान 35 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
राजस्थान पर भारी रही है गुजरात
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 4 मैचों में हुई है। इनमें से गुजरात ज्यादा बार बाजी मारी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं RR को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.