- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- RCB Vs Punjab Kings IPL LIVE Score Update; Faf Du Plessis Virat Kohli Glenn Maxwell | Punjab Kings Vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022 Updates
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के डबल हेडर में दिन का दूसरा मुकाबला RCB और पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। बतौर कप्तान फाफ डुप्लेसिस के सामने मयंक अग्रवाल होंगे। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी रहती है, यहां तेज गेंदबाजों को बाउंस भी मिलेगी। अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 रनों का आंकड़ा छू लेती है तो उसके जीत की संभावना बढ़ जाएगी। कोहली 9 सीजन बाद पहली बार खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे।
कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। 13 मुकाबलों में RCB को जीत मिली है तो वहीं, 15 मैच पंजाब ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में RCB का सर्वाधिक स्कोर 226 तो पंजाब का 232 रन है। वहीं, लोएस्ट स्कोर की बात करें तो RCB की टीम का पंजाब के खिलाफ 84 रन और RCB का 88 रन है।
दो नए कप्तान के बीच जंग
पंजाब और RCB दोनों ने इस सीजन नए कप्तान बनाए हैं। पिछले सीजन विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी छोड़ लखनऊ के नए कप्तान बन गए हैं। RCB ने नया कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पंजाब ने नया कप्तान मयंक अग्रवाल को बनाया है। फाफ साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन मयंक को कप्तानी को ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि, पंजाब ने इस सीजन अनुभवी शिखर धवन को अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
कोहली से उम्मीदें
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये सीजन काफी अहम होने वाला है। पिछले दो साल से इस खिलाड़ी का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले सीजन विराट के बल्ले से 15 मैच में 405 रन निकले थे। उनका औसत 28.92 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 119.46 का था। ग्लेन मैक्सवेल आज के मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में विराट की जिम्मेदारी और बढ़ने वाली है।
कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
RCB में विराट कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में अनुज रावत नजर आ सकते हैं। अनुज तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, RCB के कप्तान फाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। फाफ टी-20 लीग में पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। पंजाब की बात करें तो दिल्ली के लिए पिछले सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है। मयंक अग्रवाल के साथ धवन सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। धवन ने पिछले सीजन 16 मैच में 587 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.