IPL में आज PBKS V/s MI: पंजाब के पास टेबल टॉप पर आने का मौका, जानें पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
मोहाली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
पंजाब के पास टेबल टॉप पर जाने का मौका
पंजाब किंग्स के पास टेबल के टॉप पर जाने का मौका है। इस समय पंजाब 10 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। पंजाब ने अब तक 9 मैच खेले है। इसमें से उसे 5 में जीत और 4 में आहार मिली है। मुंबई के खिलाफ इस सीजन में पंजाब ने 13 रन से मुकाबला जीता था।
पंजाब अगर अच्छे रनरेट से जीता तो उसके गुजरात के बराबर 12 पॉइंट्स हो जाएंगे जो की पहले नंबर पर है।
मुंबई जीता तो प्लेऑफ की रेस आसान
मुंबई ने अब तक 8 मैच खेले है। इसमें उसे 4 मैच में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने आखिरी मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेला था। इसमें उसे जीत मिली थी। अगर मुंबई जीतता है तो उसके 10 पॉइंट्स हो जाएंगे और उसकी आगे की राह थोड़ी आसान हो जाएगी।
मुंबई अब धीरे धीरे फॉर्म में लौट रही है। सूर्यकुमार यादव फिर फॉर्म में लौट चुके है। वहीं, टिम डेविड ने भी पिछले मैच में मुंबई की क्लासिकल फिनिश दी जो की टीम के लिए एक अच्छा साइन है।
अब तक खेले गए 30 मुकाबलों में दोंनो टीमों ने 15-15 जीते
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 30 मैचों में हुई है। इनमें से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं पंजाब को भी कुल 15 मैचों में जीत हासिल हुई।
वेदर कंडीशन
चंडीगढ़ में बुधवार को मौसम कुछ ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगें, थोड़ी बारिश की संभावना है। आंधी भी आ सकती है। इस दिन का टेम्परेचर 27 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पिच रिपोर्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है। यहां शुरूआती ओवर्स में पेसर्स को को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरु कर देती है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस, ऋषि धवन,
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और राइली मेरेडिथ
इम्पैक्ट प्लेयर्स : टी स्टब्स, ऋतिक शौकीन, बेहरेनडॉर्फ, नेहल वधेरा और अर्जुन तेंदुलकर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.