IPL में आज PBKS v/s LSG: सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
मोहाली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![IPL में आज PBKS v/s LSG: सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 IPL में आज PBKS v/s LSG: सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/27/pbks-vs-lsg_1682604940.gif)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन के 21वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को दो विकेट से जीत मिली थी।
तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनसे जल्दी वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं । दूसरी ओर पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
पंजाब ने 7 में से 4 मैच जीते
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और तीन मैचों में हार मिली। टीम के आठ अंक हैं। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/27/pbks-vs-lsg4_1682604909.jpg)
लखनऊ ने 7 मैच खेले
लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/27/pbks-vs-lsg3_1682604917.jpg)
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक दो बार भीड़ चुकी हैं। जिसमें एक-एक मैच में दोनों को जीत मिली है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/27/pbks-vs-lsg2-1_1682604927.jpg)
पिच रिपोर्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है। यहां की पिच पहले बॉलर फ्रैंडली थी, लेकिन अब यह बल्लेबाजों के अनुकूल भी हो गई है। यहां शुरुआती ओवर्स में पेसर्स को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरू कर देती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन चंडीगढ़ का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। चंडीगढ़ में शुक्रवार का टेम्परेचर 36 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह/नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिंकदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन और गुरनूर बरार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.