IPL में आज KKR vs RCB: कोलकाता के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा बेंगलुरु, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच कोलकाता में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह KKR का होम ग्राउंड है। कोलकाता टीम 2019 के बाद पहली बार यहां खेलेगी। पिछले साल नॉकआउट मुकाबले यहां खेले गए थे, लेकिन इससे पहले ही केकेआर लीग से बाहर हो गई थी। वहीं KKR और RCB पिछली साल लीग स्टेज में आमने-सामने हुए थे, जिसमें RCB को जीत मिली थी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे।
पंजाब ने कोलकाता को घरेलू मैदान पर हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स ने डकवर्थ-लुइस मैथड के अनुसार 7 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन और टिम साउदी हो सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा, शार्दूल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
बेंगलुरु ने की थी जीत से शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने होम ग्राउंड पर मुंबई को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने फिफ्टी जमाई थी। वहीं कर्ण शर्मा ने पहली पारी में 32 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी फाफ डु प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल और रीस टॉप्ले हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
बेंगलुरु पर भारी रही है कोलकाता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स IPL के इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 30 मैचों में हुई है। इनमें से कोलकाता ज्यादा बार बाजी मारी है। टीम ने सबसे अधिक 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं बेंगलुरु को कुल 14 मैचों में जीत हासिल हुई।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है। यहां हाई स्कोर वाले टी20 मैच हुए हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने लगती है। ईडन गार्डन में कुल 77 IPL मैच खेले गए हैं। जिसमें से 45 बार चेज करने वाली टीम जीती, जबकि 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती और एक मैच नो रिजल्ट रहा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। यहां हाई स्कोर 232 रन है, जिसे घरेलू टीम कोलकाता ने 2019 में मुंबई के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे कम स्कोर 49 रन है, जो बेंगलुरु ने 2017 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन कोलकाता का मौसम गर्म रहने की उम्मीद हैं। कोलकाता में गुरुवार का टेम्परेचर 37 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, डेविड विसे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, डेविड विली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.