अहमदाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![IPL में आज GT vs DC: हारने पर दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 IPL में आज GT vs DC: हारने पर दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/comp-1_1682967467.gif)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप और दिल्ली 6 हार के बाद आखिरी स्थान पर है।
दिल्ली को इस स्टेज से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे, वहीं गुजरात को फिर से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 2 जीत चाहिए। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, टूर्नामेंट में फॉर्म, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
गुजरात ने 2 ही मुकाबले हारे
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ ही अब तक 2 मैच गंवाए हैं। दिल्ली के खिलाफ होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर टीम पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है।
दिल्ली के खिलाफ उनके 4 विदेशी खिलाड़ी राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और डेविड मिलर हो सकते हैं। साई सुदर्शन ने सीजन के पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, लेकिन उन्हें सिलेक्ट करने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या को विजय शंकर या अभिनव मनोहर में से किसी एक को बैठाना होगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/dc-vs-gt-24_1682967482.jpg)
दिल्ली के मिचेल मार्श फॉर्म में लौटे
दिल्ली ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार 5 मैच हारकर की थी, लेकिन फिर 2 मुकाबले जीते। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिचले मार्श ने 4 विकेट लेने के साथ फिफ्टी बनाई थी। लेकिन टीम 9 रन से मैच हार गई। अब प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को बचे हुए 6 मैचों में जीत दर्ज करनी ही होगी। एक भी मैच हारने पर टीम को बाकी टीमों पर निर्भर रहना होगा।
गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी कप्तान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्त्या और फिलिप सॉल्ट हो सकते हैं। टीम प्रियम गर्ग को एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में मौका दे कर अक्षर पटेल से ऊपर बैटिंग करा सकती है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/dc-vs-gt-23_1682967490.jpg)
गुजरात से एक भी मैच नहीं जीत सकी दिल्ली
गुजरात टाइटंस पिछले साल ही IPL में शामिल हुई। तब दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसे टाइटंस ने जीता। इस सीजन भी दोनों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भी दिल्ली को हार मिली। हालांकि दोनों टीमें अहमदाबाद में पहली बार ही आमने-सामने होंगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/dc-vs-gt-22_1682967583.jpg)
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है। यहां अब तक हुए IPL मैचों में खूब रन बने। ग्राउंड पर औसत स्कोर 179 रन का है। यहां पिछले 5 साल में चेज करने वाली टीमों ने 66.67% मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेंगी।
वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में मगंलवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। दोपहर में बारिश की संभावना है, लेकिन रात का मौसम साफ नजर आ रहा है। शाम 7 बजे के बाद टेम्परेचर 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
गुजरात टाइंटस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नूर अहमद, साई सुदर्शन, आर साई किशोर, शिवम मावी और अल्जारी जोसेफ।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ललित यादव/रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन साकरिया, अमन खान और राइली रुसो।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.