जयपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर के SMS स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में IPL का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होगा। दरअसल, गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में जहां राजस्थान रॉयल्स आज का मुकाबला जीत कर पॉइंट टेबल में नंबर वन पर आना चाहेगी। गुजरात टाइटंस भी जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी रहना चाहेगी। इसके लिए गुरुवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने SMS स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर पसीना बहाया।
अलवर के मैच देखने जयपुर आए बच्चे देवांश ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल उनके फेवरेट प्लेयर है।
4 बजे से एसएमएस स्टेडियम के बाहर लगी फैंस की लाइन।
राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने पहुंचे फैन्स।
मैच से पहले गुरुवार को दोनों टीम ने नेट प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की मुलाकात खास रही। दोनों एक दूसरे से गले लगकर मिले। वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने राजस्थानी खाने का स्वाद लिया।
जयपुर पहुंचे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने के राजपुताना शेरेटन होटल में राजस्थानी जायके का स्वाद लिया।
प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमें यह मुकाबला जीतना चाहेगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। बता दें कि गुजरात टाइटंस इस वक्त 12 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 10 अंको के साथ चौथे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल से SMS स्टेडियम में गले लग की गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने मुलाकात।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की सतह एक समान उछाल के साथ एक तेज आउटफील्ड प्रदान करने के लिए जानी जाती है। जो बल्लेबाजों को एक बार सेट होने के बाद जल्दी से रन बनाने में सक्षम बनाती है। मैदान के इतिहास को देखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए नजर आ सकते हैं।
SMS स्टेडियम में प्रेक्टिस के दौरान राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने इस अंदाज में किए गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का स्वागत।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच हिस्ट्री
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल लीग में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस ने तीन और राजस्थान रॉयल्स ने एक बार जीत दर्ज की है।
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, जेसन होल्डर, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल
पॉइंट टेबल पर नंबर वन पर आने के लिए दोनों टीमों में होगी टक्कर।
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल
- 5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 11 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
- 14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)
- 19 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)
राजस्थान रॉयल-गुजरात टाइटंस के बीच आज एसएमएस स्टेडियम में मुकाबला होगा। इसे लेकर यातायात पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।
- आरयू गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डाइवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
- टोंक रोड पर वाहनों का दबाव होने पर ट्रैफिक काे गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।
- जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की और आने वाले वाहनों को जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल डाइवर्ट किया जाएगा।
- अत्यधिक ट्रैफिक दबाव पर स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की ओर आने वालों को स्टेच्यू सर्किल से डाइवर्ट कर समानान्तर रूट से निकाला जाएगा।
- पंकज सिंघवी मार्ग पर यातायात डाइवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
- मैच के दौरान रोडवेज का आवागमन नारायण सिंह सर्किल, पृथ्वीराज टी. पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस सर्किल से रहेगा।
- वीआईपी के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर ही साउथ ब्लॉक में की जाएगी। दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबाल ग्राउंड में की जाएगी।
- पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल कॉलेज ग्राउंड रामबाग के पास पार्क की जाएगी।
- स्टेडियम के उत्तर द्वार से एंट्री करने वाले की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, अम्बेडकर सर्किल के पास और पश्चिम द्वार वालों की पार्किंग अमरूदों के बाग ग्राउंड पर रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.