IPL में आज पहला मैच RR vs RCB: जयपुर में राजस्थान के खिलाफ 10 साल से नहीं जीता बेंगलुरु; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
जयपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बजे से 3:30 बजे शुरू होगा।
दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
जयपुर में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चार मैच राजस्थान और तीन मैच बेंगलुरु ने जीते हैं, वहीं राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु को इस मैदान पर पिछले 10 साल से जीत नहीं मिली है, उसे यहां आखिरी जीत साल 2013 में मिली थी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
राजस्थान ने 12 में से 6 मैच जीते
राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 6 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट, शिमरोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
बेंगलुरु ने 11 में से 5 मैच जीते
बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 अंक हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
हेड टु हेड में बेंगलुरु भारी
हेड टु हेड की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 14 मैच बेंगलुरु और 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं, वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। गेंदबाज के लिए यहां थोड़ी मुश्किल होती है।
वेदर कंडीशन
जयपुर में रविवार का मौसम साफ रहने वाला है। तेज हवाएं चल सकती हैं। दोपहर का टेम्परेचर 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : केदार जाधव, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.