कोलकाता8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा।
KKR के लिए हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली GT से पार पाना आसान नहीं होगा जिसके पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और शानदार बल्लेबाज है। गुजरात के पास मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है जबकि खुद हार्दिक पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। GT के बैटर्स को अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले सीजन के 13वें मैच में दोनों का सामना हुआ था तब कोलकाता को जीत मिली थी। उस मैच में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगातार टीम को जीत दिलाई थी। वहीं KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं। वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
कोलकाता ने 8 में से सिर्फ 3 मैच जीते
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं। जिनमें उसे तीन में जीत और पांच मैचों में हार मिली। KKR ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर वापसी की थी। केकेआर के अभी केवल छह अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और डेविड वीजे हो सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
गुजरात 7 मैचों में से 5 जीता
गुजरात टाइटंस को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 5 जीत और 2 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। गुजरात ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं।
कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें एक बार गुजरात और एक बार कोलकाता को जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। यहां हाई स्कोर वाले टी20 मैच हुए हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने लगती है। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते है।
वेदर कंडीशन
कोलकाता में शनिवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। इस दिन का टेम्परेचर 35 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा और कुलवंत खेजरोलिया।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा/अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.