IPL में आज दिन का दूसरा मुकाबला LSG v/s PBKS: लीग इतिहास में दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- LSG Vs PBKS IPL 2023 LIVE Score Update: KL Rahul Shikhar Dhawan Nicholas Pooran | LSG Vs PBKS Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दिन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ इस मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगा। पंजाब ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन पिछले दो मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
जीत की हैट्रिक पूरी करने उतरेगी लखनऊ
लखनऊ का यह पांचवां मैच होगा। पिछले चार मैचों में टीम को तीन में जीत और एक में हार मिली। पहले मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तीसरे में हैदराबाद को पांच विकेट और चौथे में बेंगलुरु को एक विकेट से हराया था।
पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और मार्क वुड हो सकते हैं। इसके अलावा केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/14/lsg-vs-pbks-3_1681489519.jpg)
पिछले दोनों मैच हारी पंजाब
पंजाब ने पहले दोनों मैच जीतकर इस सीजन की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन, पिछले दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब का भी यह पांचवां मैच होगा। पंजाब ने पहले मैच में कोलकाता और दूसरे में राजस्थान को हराया था। वहीं तीसरे मैच में उसे हैदराबाद और चौथे में गुजरात ने हराया था।
लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, सैम करेन, नाथन एलिस और कगिसो रबाडा हो सकते हैं। इसके अलावा शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/14/lsg-vs-pbks-4_1681489538.jpg)
लखनऊ से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी पंजाब
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। पिछले सीजन में दोनों टीमें 1 बार भिड़ी थीं। उस मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली थी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/14/lsg-vs-pbks-2_1681489552.jpg)
पिच रिपोट
इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं क्योंकि रिकॉर्ड को देखते हुए यहां टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरी के खिलाफ ज्यादा रन बनाती है। इस पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन लखनऊ का मौसम गर्म रहने वाला है। लखनऊ में शनिवार का टेम्परेचर 41 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (कीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहित राठी, शाहरुख खान, सैम करेन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.