IPL फेज-1 हाईलाइट्स: कोहली का बेटी को फ्लाइंग किस, सर जडेजा का सुपरमैन कैच, कांच फोड़ू सिक्सर और बल्ला तोड़ यॉर्कर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 Phase 1 Highlights Kohlis Flying Kiss To Daughter Sir Jadejas Superman Catch Glass Burst Sixer And Bat Smash Yorker
दुबई38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट का जश्न IPL का दूसरा फेज आज से शुरू हो रहा है। पहले फेज में 29 मैच हुए और दूसरे फेज में 31 मैच होंगे। पहला मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले तस्वीरों में देख लेते हैं IPL सीजन-1 के हाईलाइट्स…
चेन्नई और मुंबई के बीच हुए 27वें मुकाबले में CSK ने 218 रन बनाए। मुंबई ने पोलार्ड की ताबड़तोड़ 87 रन की पारी की बदौलत 219 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई-मुंबई के मुकाबले में अंबाती रायडू ने 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए। एक ऑफ साइड में लगाया छक्का सीधे डगआउट में रखे रेफ्रिजरेटर पर जाकर लगा। बॉल लगने से रेफ्रिजरेटर का कांच टूट गया।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 20वां मैच टाई रहा। सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन का टारगेट दिया। ओवर की आखिरी बॉल पर दोनों 2 रन के लिए दौड़े, लेकिन अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया। यह टीम को भारी पड़ा, दिल्ली की टीम ने आखिरी बॉल पर 1 रन बनाकर मैच जीता।
दिल्ली कैपिटल्स ने 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। साथ ही शिखर धवन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5508 रन बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को 2 विकेट से हराया। मुंबई ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया। टीम ने पिछली बार 2013 में अपना पहला मैच जीता था। बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और पहली बार जीत दर्ज की है। इस मैच में हर्षल पटेल ने 5 विकेट लिए।
सीजन के पहले मैच में RCB के कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने बल्ला तोड़ू यॉर्कर डाला। MI के क्रुणाल पंड्या यॉर्कर से अपना विकेट बचाने में तो सफल रहे लेकिन बल्ला टूटने से नहीं रोक सके।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8वें मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। मुंबई की पाटा पिच पर खेले गए मैच में CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 विकेट लेकर पंजाब को 106 रन पर रोक दिया। मैच से पहले दीपक ने मोहम्मद शमी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।
चेन्नई और पंजाब के बीच 8वें मुकाबले में रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली। उन्होंने शानदार थ्रो करते हुए कप्तान लोकेश राहुल को रनआउट किया। इसके बाद क्रिस गेल का मुश्किल कैच लपका, जिसे सुपरमैन कैच कहा गया।
सीजन के डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया। क्रिस मॉरिस की एक बाउंसर कीरोन पोलार्ड के हेलमेट पर लगी और बाउंड्री के बाहर चली गई। पोलार्ड मजाकिया अंदाज में बॉल को बाउंड्री की तरफ इशारों में धकेलते देखे गए। इसी मैच में रोहित की पत्नी रितिका सजहेद भी का रिएक्शन भी अट्रैक्शन पॉइंट बना।
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन की पहली और IPL करियर की 40वीं फिफ्टी लगाई थी। विराट ने यह फिफ्टी बेटी वामिका के नाम की। पत्नी अनुष्का और बेटी की ओर इशारा करते हुए उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया।
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए एक मुकाबले में डेविड वॉर्नर को वाटर बॉय बनना पड़ा। हैदराबाद टीम नए कप्तान केन विलियम्सन की लीडरशिप में उतरी थी। प्लेइंग-11 में नहीं होने के बावजूद उन्होंने साथी खिलाड़ियों को एंटरटेन किया और फैन्स का दिल जीता। हालांकि, उनकी टीम 55 रन से मुकाबला हार गई।
12वें मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 45 रन से हराया। CSK के 188 रन के जवाब में RR टीम 143 रन ही बना सकी। चेन्नई के स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोइन अली ने वानखेड़े की पेस फ्रेंडली पिच पर 5 विकेट झटके। जडेजा ने 4 कैच भी लपके। इसके बाद उन्होंने फैंस की ओर कॉल मी का इशारा भी किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.