IPL फाइनल में जमकर बोलता है रैना का बल्ला: KKR के खिलाफ खिताबी भिड़ंत में क्या धोनी देंगे ‘मिस्टर IPL’ को मौका?
दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज IPL 2021 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उताराना चाहेंगी। चेन्नई के साथ सबसे बड़ी समस्या सुरेश रैना की फॉर्म है। इस सीजन रैना ने चेन्नई के लिए 12 मैच खेले हैं और इनमें सिर्फ 160 रन निकले हैं।
अपनी आखिरी पांच पारियों में रैना ने 3, 2, 11, 17 रन नाबाद और 4 के स्कोर बनाए हैं। रैना के खराब फॉर्म के ही कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में मौका दिया गया। दूसरी ओर, अगर IPL फाइनल की बात करें तो चेन्नई के लिए फाइनल में रैना का बल्ला जमकर बोलता है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 IPL फाइनल खेल चुके हैं रैना
मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने तीन बार चेन्नई को IPL विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई है। साल 2010 में चेन्नई की टीम पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही थी। इस मैच में मुंबई के खिलाफ रैना ने कमाल की पारी खेली थी।
उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया था। चेन्नई को पहली बार विजेता बनाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान था।
2018 IPL फाइनल में दिया था महत्वपूर्ण योगदान
2018 में चेन्नई की टीम तीसरी बार चैंपियन बनी। इस मैच में चेन्नई 181 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। रैना ने इस मैच में एक धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंद में 32 रन बनाए। इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 133.33 का था। चेन्नई की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया और तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया।
2012 IPL फाइनल में तो रैना ने 38 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल दी थी, लेकिन उनकी इस शानदार पारी पर मनविंद्र बिस्ला की पारी भारी पर गई और कोलकाता ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया।
फाइनल से पहले रैना ने क्या कहा?
रैना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं तीसरे नंबर पर उतरता था तो खुलकर बल्लेबाजी करता था। मैंने IPL में काफी कुछ सीखा है। मुझे स्टीफन फ्लेमिंग, धोनी, हसी, हेडन से काफी कुछ सीखने को मिला।’
2021 के फाइनल में रैना को टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। देखना होगा चेन्नई फाइनल मैच में अनुभव को तवज्जो देती है या नहीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.