IPL फाइनल में आज होगी रिकॉर्ड की बरसात: रायडू कर सकते हैं धोनी जैसा कारनामा, क्या गायकवाड़ वो काम कर पाएंगे जो 13 साल से नहीं हो सका है?
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 FINAL: CSK Vs KKR Clash 3 Big Milestones That Can Be Broken In The Final Match Between Chennai And Kolkata
दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-2021 का फाइनल आज शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां कोलकाता 2014 के बाद फाइनल में पहुंची है तो वहीं, चेन्नई की टीम 2019 के बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।
इस सीजन IPL दो जगहों पर खेला गया। पहले इसका आयोजन भारत में हुआ, लेकिन कोरोना के कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया। आज होने वाले फाइनल मैच के दौरान कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। आईए अपको उन रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
ड्वेन ब्रावो बन सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने अब तक IPL में 150 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 166 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट है। अगर आज के मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 5 विकेट ले लिए तो ब्रावो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
अंबाती रायडू के 4 हजार रन
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अब तक IPL में 164 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3916 रन निकले हैं। उनका औसत 29.44 का है। वहीं, रायडू का बेस्ट स्कोर 100 रन नाबाद है। आज के मुकाबले में अगर रायडू के बल्ले से 84 रन निकलते हैं तो वो मौजूदा चेन्नई के खिलाड़ियों में 4 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ सबसे कम उम्र के ऑरेंज कैप विजेता
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए ये सीजन कमाल का रहा है। अगर आज के मुकाबले में गायकवाड़ 23 रन और बना देते हैं तो वो केएल राहुल को पीछे छोड़ देंगे और सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये रिकॉर्ड पंजाब के पूर्व सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श के नाम है। उन्होंने 25 साल की उम्र में साल 2008 में 616 रन बनाए थे। वहीं, गायकवाड़ की उम्र अभी 24 साल है।
कोलकाता कभी नहीं हारी IPL का फाइनल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2014 और 2012 में भी ये टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। दोनों बार कोलकाता की टीम चैंपियन बनी थी। इस दौरान टीम के कप्तान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.