IPL एलिमिनेटर में आज LSG v/s MI: मुंबई को लखनऊ पर पहली जीत की तलाश; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
चैन्नई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज एलिमिनेटर का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमों ने लीग इतिहास में 3 बार एक दूसरे का सामना किया है और तीनों में लखनऊ को जीत मिली है।
मैच रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीम में से जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मुकाबला खेलना होगा। वहीं, हारने वाली टीम का सफर यही खत्म हो जाएगा।
लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचा लखनऊ
LSG ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। पिछले सीजन में भी लखनऊ ने क्वालीफाई किया था। टीम पिछली बार एलिमिनेटर में बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी।
लखनऊ की टीम में सभी बल्लेबाजों के पार शॉट्स की वैरायटी है। निकोलस पूरन 174 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जबरदस्त हिटिंग फॉर्म में हैं। वहीं, गेंदबाजी में बिश्नोई शानदार फॉर्म में है।
मुंबई की टीम में सीजन के दो शतकवीर
मुंबई इंडियंस ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला जीत लिया। उनका बैटिंग लाइनअप शानदार फॉर्म में है। मुंबई की टीम में इस सीजन सुर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन दोनों ने शतक लगाया। वहीं, टीम की गेंदबाजी भी शानदार रही है। पिछले मैच में आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी लिए।
हेड टु हेड में लखनऊ भारी
दोनों टीमों के हेड टु हेड में लखनऊ मुंबई पर भारी है। IPL के इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस लखनौ सुपर जायंट्स को हरा नहीं सका है।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच में बैलेंस रहेगा। इसमें फास्ट बॉलर के साथ ही स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। शुरू में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलेगी, जबकि मैच के अगले चरणों में स्पिनर भी गेम में आएंगे। पहली पारी का औसत स्कोर 160-170 रन है।
वेदर कंडीशन
चेन्नई में बुधवार को परिस्थितियां अनुकूल होगी। मौसम साफ रहेगा। तापमान 29 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर – आयुष बदोनी
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
इम्पैक्ट प्लेयर – विष्णु विनोद
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.