IPL आज से, राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 29 को: गेंदबाजों के साथ टीम में ऑलराउंडर की भरमार, संतुलित टीम कर सकती है कमाल
जयपुर6 मिनट पहले
IPL के 15वें सीजन का आज आगाज हो जाएगा। राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से है। पिछले कुछ सालों से कमजोर टीमों में गिनी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स इस बार IPL की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाजों के साथ ऑल राउंडर खिलाड़ियों से भरपूर राजस्थान की टीम इस बार IPL की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। राजस्थान के पास सभी टॉप टीमों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका के साथ इंडियन टीम से भी खिलाड़ी हैं।
राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी कमजोरी रही उनकी गेंदबाजी इस बार IPL में सबसे मजबूत बॉलिंग लाइनअप बनकर उभर सकती है। IPL इतिहास में पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने 4 ऐसे भारतीय गेंदबाजों को टीम में लिया है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। राजस्थान एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके सभी संभावित गेंदबाजी विकल्प इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं।
कप्तानी संभालेंगे संजू
राजस्थान रॉयल्स टीम में एक बार फिर संजू सैमसन कप्तानी करते नजर आएंगे। 2008 के बाद एक बार फिर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी अब संजू के कंधों पर रहेगी। माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार संतुलित है। ऐसे में बेहतरीन बल्लेबाजों के साथ शानदार गेंदबाजों की जोड़ी और ऑलराउंडर खिलाड़ियों से भरी राजस्थान की टीम फिर से IPL का खिताब जीत सकती है।
टीम के मेंटर बने संगकारा
राजस्थान रॉयल्स से इस बार दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक रहे श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा भी जुड़ चुके है। उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का भी वे हिस्सा रहे थे। संगकारा इस बार टीम में वार्न और द्रविड़ की कमी को दूर करते नजर आएगे।
टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों को किया रिटेन
राजस्थान की टीम में जॉस बटलर, संजू सैमसन की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर हमेशा मजबूत रहा है, इसलिए राजस्थान ने अपने टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों को रिटेन किया था। इस बार देवदत्त पड्डीकल और न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर डैरेल मिचेल के आ जाने से राजस्थान का टॉप-ऑर्डर और भी मजबूत हो गया है। मिडिल ऑर्डर राजस्थान की कमजोरी रहा है। मगर इस बार मिडिल ऑर्डर वान डर डयूसैन, जिमी नीशम, शिमरन हैटमायर और रियान पराग की मौजूदगी से काफी मजबूत दिख रहा है। जबकि लोअर ऑर्डर में हार्ड हिटिंग के लिए कोई विस्फोटक बल्लेबाज नहीं होना राजस्थान की 14 IPL सीजन में कमजोरी रही है। मगर वेस्ट इंडीज के शिमरन हैटमायर को लेकर इस बार इस कमजोरी को दूर कर लिया है।
चार इंटरनेशनल भारतीय गेंदबाज
IPL के इतिहास में पहली बार राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी के रूप में चार इंटरनेशनल भारतीय गेंदबाज हैं। प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में हुई वेस्ट इंडीज सीरीज में 9 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। ट्रेंट बोल्ट के आने से एक शानदार ओवरसीज तेज गेंदबाज राजस्थान को मिल गया है। वहीं, नाथन कुर-नाइल, ओबेड मकॉय भी गेंदबाजी करते हैं। वहीं, जिमी नीशम और डैरेल मिचेल भी अंतर्राष्ट्रीय ऑल राउंडर हैं। जो मिडिल ओवर्स में बढ़िया गेंदबाजी कर सकते हैं। राजस्थान की बॉलिंग में स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स का गजब कॉम्बिनेशन है। इनमें दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर अश्विन और चहल के आ जाने से कॉम्बिनेशन गेंदबाजी को बेहद संतुलित बनाता है।
ऑल-राउंडर्स की भरमार
हमेशा अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी से जूझने वाली राजस्थान की टीम में इस बार शानदार ऑलराउंडर्स हैं। जिमी नीशम, नाथन कुल्टर-नाइल, डैरेल मिचेल, रियान पराग के रूप में बढ़िया ऑलराउंडर्स हैं। जो स्लॉग ओवर्स में हार्ड हिटिंग के साथ मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.