IPL: आज पंजाब किंग्स VS चेन्नई सुपर किंग्स: दोनों टीमों में हरफनमौला खिलाड़ी, मगर पिछले मैच की हार का दबाव भी; पिच तय करेगी काफी समीकरण
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab Kings XI VS Chennai Super Kings, Excellent Player In Both The Teams But Pressure From The Loss Of The Previous Match; Pitch Will Decide A Lot
चंडीगढ़11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोच संजीव पठानिया चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम में कोचिंग देते हैं।
मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में आज आईपीएल के 15वें सीजन का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच खेला जाना है। शाम को 7.30 बजे यह मैच होना है। चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार इस सीजन में पंजाब की टीम के साथ खेलेगी।
चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच संजीव पठानिया ने बताया कि दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्त्वपूर्ण है। दोनों ही अपना पिछला मैच हार कर आई हैं। ऐसे में दोनों टीमों के ऊपर दबाव है। दोनों टीमों में ही अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। अब देखना होगा कि पिच कैसी रहती है और बल्लेबाजों का साथ देती है या गेंदबाजों का।
कोच संजीव पठानिया के मुताबिक, टीम को जिताने का बड़ा दबाव कप्तान रविंद्र जडेजा पर रहेगा। वहीं पंजाब की टीम भी आईपीएल में अपनी दूसरी जीत के लिए उतरेगी। पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल हैं। चेन्नई की टीम में रॉबिन उत्थपा जैसे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अभी तक 78 रन इस सीजन में बना चुके हैं। वह आज अपने बल्ले से और कमाल दिखा सकते हैं। उनके अलावा मोइन अली भी बढ़िया ऑल रांउडर हैं। रुतुराज गायकवाड़ से भी टीम को उम्मीद है। वहीं ऑल रांउडर ड्वायन ब्रॉवो भी मैच का रुख बदल सकते हैं। अभी तक वह टूर्नामेंट में 4 विकेट चटका चुके हैं।
पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी है
कोच संजीव पठानिया ने बताया कि पंजाब की टीम से कप्तान मयंक अग्रवाल के अलावा शिखर धवन, राज अंगद बावा जैसे बल्लेबाज हैं। पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। मयंक ने 2 मैचों में 33 रन बनाए हैं। वहीं शिखर धवन 59 रनों का योगदान दे चुके हैं। राज अंगद ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
दोनों टीमों की स्थिति
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जांयट्स के साथ खेला था। 6 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच हार गई थी। अभी तक आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच 26 मैच हो चुके हैं। इनमें से चेन्नई की टीम 16 तथा पंजाब की टीम 10 मैच जीती है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में 8वें रैंक पर है। वहीं पंजाब किंग्स इलेवन की टीम की रैंकिंग 7 है। चेन्नई सुपर किंग्स इससे पहले अपने दोनों मैच हार चुकी है। वहीं पंजाब की टीम दो में से एक मैच जीत चुकी है।
ऐसा रहेगा मौसम
मुंबई में जहां मैच खेला जाना है, वहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं 53 प्रतिशत ह्यूमीडिटी रहने की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इस मैदान में पहले खेलने उतरने वाली टीम का औसत स्कोर 180 रन का है। वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बाद में उतरने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.