स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस सीजन के 48 मैचों का डेटा जारी किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले पांच हफ्ते में 451 मिलियन (45.1 करोड़) लोगों ने टीवी पर मैच देखा, जो कि पिछले पूरे सीजन की तुलना में 21% ज्यादा है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने अपने ताजा रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।
आंकड़ों के अनुसार, IPL के इस सीजन के टीवी ब्रॉडकास्टर डिज्नी स्टार ने पांच हफ्ते में खेले गए 48 मैचों में 266 बिलियन (2660 करोड़) मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया है। यह कोविड के समय को छोड़कर अब तक का दूसरा सबसे अधिक वॉच टाइम है।
पहले 48 मैचों के लिए टीवी रेटिंग में 29% की वृद्धि
BARC के डेटा के अनुसार, पहले 48 मैचों के लिए टीवी रेटिंग में 29% की वृद्धि हुई है, जबकि HD चैनलों की पहुंच 86 मिलियन (8.6 करोड़) तक हो है, जो कि पिछले साल की तुलना में 3.4 गुना अधिक है। डिज्नी स्टार के IPL ब्रॉडकास्टर के अनुसार, हिंदी भाषी बाजारों में अब तक की सबसे ज्यादा पहुंच दर्ज की गई। टीवी ब्रॉडकास्टर दिल्ली, मुंबई और कर्नाटक में अब तक की दूसरी सबसे अच्छी पहुंच दर्ज किए हैं।
2 अलग-अलग मीडिया नेटवर्क ब्रॉडकास्ट कर रहे IPL
IPL के 16वें एडिशन को दो अलग-अलग मीडिया नेटवर्क ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं। रिलायंस के जियो सिनेमा के पास डिजिटल और स्टार स्पोर्ट्स के पास टेलीविजन के राइट हैं। डिज्नी स्टार ने भारतीय महाद्वीप के TV राइट्स को 23,575 करोड़ रुपए में खरीदा था।
वहीं वायकॉम 18 (जियो सिनेमा) ने भारतीय महाद्वीप के डिजिटल राइट्स को 20,500 करोड़ रुपए में और चुनिंदा 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को 3,258 करोड़ रुपए में खरीद था। जियो IPLके मैच फ्री में दिखा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.