IOC का यूनीक कॉन्सेप्ट: इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बाइकर्स कैफे, यहां जरूरत की चीजों से लेकर WiFi और STD सुविधा
- Hindi News
- Business
- Cafe For Bikers At Indian Oil Petrol Pump, From Essentials To WiFi And STD Facility
शिमला15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पेट्रोल-डीजल की रिटेल सेल्स में कॉम्पिटिशन बढ़ने के साथ, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हिमालय में बीते दिनों यूनीक बाइकर्स कैफे लॉन्च किया है। ये कैफे बाइक से ट्रैवल करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। IOC ने शिमला के ठीक बाहर शोगी में अपने सबसे लोकप्रिय पेट्रोल पंपों में से एक को बाइकर्स कैफे में बदला है। कैफे में मोटरसाइकिल पार्किंग से लेकर रेस्टिंग एरिया है। इसके अलावा यहां कई जरूरत की चीजें और वाईफाई सुविधा है।
कंपनी के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा, ‘हम न केवल ईंधन बेच रहे हैं, बल्कि कई ऐसी सेवाएं भी दे रहे हैं, जिनकी जरूरत बाइक चलाने वालों को होगी।’ पहाड़ी क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों का एरिया आमतौर पर छोटा होता है जिसमें पेट्रोल और डीजल तक सेवाएं सीमित होती हैं, लेकिन शोगी में चार दशक पुराने भारती फिलिंग स्टेशन में एक्सट्रा एरिया है जिसका इस्तेमाल शौचालय, पार्किंग, प्राइवेट सिटिंग स्पेस और कैफेटेरिया के लिए किया गया है।
IOC ने अपने कैफे में लोगों को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने की कोशिश की है
जून से जुलाई तक ज्यादा भीड़
एडवेंचर स्पोर्ट्स एक अहम सेगमेंट है। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल के चालू होने से हिमालय की ओर लोगों की आवाजाही बढ़ी है। बाइकर एक्सपेडिशन्स आम तौर पर हर साल जून के पहले हफ्ते में शुरू होते हैं और अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक जारी रहते हैं। सबसे लोकप्रिय रूट दिल्ली-चंडीगढ़-मनाली-लेह-श्रीनगर-पठानकोट-दिल्ली, दिल्ली-शिमला-काजा-लेह-मनाली-चंडीगढ़-दिल्ली, स्पीति वैली टूर और लद्दाख वैली हैं।
BSNL STD बूथ की सुविधा
शिमला ईंधन भरने का एक प्रमुख पड़ाव है। और यहीं पर कंपनी ने बाइकिंग सीजन से पहले बाइकर्स कैफे लॉन्च किया है। अधिकारी ने कहा, ‘बाइकर्स कैफे एक यूनीक कॉन्सेप्ट है जहां हम बाइकर्स की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाएं दे रहे हैं।’ इसमें मोटरसाइकिलों के लिए एक पार्किंग क्षेत्र, गर्म पानी की सुविधा के साथ क्लीन टॉयलेट, बैठने की जगह, हीटर के साथ कैफेटेरिया और एक BSNL STD बूथ और वाईफाई है।
यहां बैठने की जगह, कैफेटेरिया, BSNL STD बूथ और वाईफाई की सुविधा है
रिपेयर फैसिलेटी से लेकर पर्सनल नीड
सेलेक्टेड पर्सनल नीड जैसे लिप गार्ड, सनस्क्रीन लोशन/क्रीम, दस्ताने, ऊनी टोपी, धूप का चश्मा, रेनकोट, तिरपाल, दवाएं और प्राथमिक चिकित्सा किट यहां बेची जाती हैं। यहां मोटरसाइकिलों के लिए माइनर रिपेयर फैसिलेटी भी है। IOC की तैयारी इसी तरह के और भी कैफे चंडीगढ़-मनाली रूट के साथ-साथ चंडीगढ़-काजा रूट पर अपने रिटेल आउटलेट पर देने की है।
बाइकर्स कैफे से बिक्री में सुधार
अधिकारी ने कहा, पेट्रोल पंप मोनोपॉली मार्केट में स्थित है, लेकिन बाइकर्स कैफे चालू होने से बिक्री में सुधार हुआ है। पेट्रोल की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 17.22% और डीजल में 16.5% की बढ़ोतरी हुई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.