IND-WI दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन: रोहित शर्मा के बाद गिल 6 रन बनाकर आउट; यशस्वी का डेब्यू मैच में शतक
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; India Vs West Indies 1st Test Day 2 LIVE Score Update: Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal | Shubman Gill, Ravindra Jadeja
डोमिनिकाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जमाने वाले 17वें भारतीय बैटर्स हैं।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेला जा रहा है।
दूसरे दिन दूसरे सेशन तक टीम इंडिया ने पहली पारी में दो विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली नाबाद हैं। यशस्वी डेब्यू मैच में शतक पूरा कर चुके हैं। वे ऐसा करने वाले 17 भारतीय बैटर और तीसरे भारतीय ओपनर हैं।
शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोमेल वारिकन ने एलीक एथनॉज के हाथों कैच कराया।
इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू मैच खेल रहे एलीक एथनॉज ने विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया।
देखें भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट का स्कोरबोर्ड
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: एथनॉज की गुड लेंथ बॉल को रोहित ने आगे आकर पंच किया और इसे विकेटकीपर डा सिल्वा ने कैच किया। एथनॉज को डेब्यू मैच में पहला विकेट मिला।
- दूसरा: ऑफ स्टंप के पास की बॉल को डिफेंड करने के लिए गिल आगे आए, लेकिन बॉल ने हल्का टर्न लिया और बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए दूसरे स्लिप पर खड़े एथनॉज के पास चली गई। वारिकन को पहला विकेट मिला।
रोहित-जायसवाल के बीच 229 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप, विदेश में सबसे बड़ी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल के बीच 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यह भारतीय ओपनर्स की विदेश में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और सी चौहान के नाम दर्ज था। जो उन्होनें 1979 में बनाया था।
इतना ही नहीं, रोहित-जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं के घर में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग (159 रन) ने 2006 में बनाया था।
रोहित शर्मा के 3500 टेस्ट रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में 3500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 51 मुकाबलों की 86 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।
आगे पढ़िए पहले दिन का खेल…
विंडीज 150 पर आउट, डेब्यूटांट एथनाज फिफ्टी चूके
पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। वे 700 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम से डेब्यू कर रहे एलीक एथनाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि वे हाफ सेंचुरी नहीं बना सके, वह 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने 20 रन और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 12 रन बनाए।
अश्विन ने तोड़े बेदी, स्टेन और एंडरसन के रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए। उनके नाम 702 इंटरनेशनल विकेट हो गए। तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 16वें नंबर पर आ गए। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (699 विकेट) को पीछे छोड़ा। वे 700+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) ही यह कारनामा कर सके।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने बिशन सिंह बेदी (62 विकेट) को पीछे छोड़ा, जबकि भगवत चंद्रशेखर के 65 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन के कैरेबियाई टीम के खिलाफ 12 मैचों में 65 विकेट हो गए हैं।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट
- पहला: 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपाॅल को बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : ब्रेथवेट अश्विन की फुलर लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई। जिसे शॉर्ट कवर पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच कर लिया।
- तीसरा : रीफर को शार्दूल ठाकुर ने फुल लेंथ की बॉल डाली। बाहर जाती इस बॉल को रीफर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के पास गई। जिसे पकड़ने में किशन ने कोई गलती नहीं की।
- चौथा: ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ बॉल को ब्लैकवुड जडेजा के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन मिड ऑफ पर खड़े सिराज ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।
- पांचवा: जडेजा की बाॅल पर डा सिल्वा ने ऑफ साइड में कट खेलने का प्रयास किया, लेकिन पीछे ईशान किशन को कैच पकड़ा बैठे।
- छठा : मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर का विकेट लिया। सिराज ने शाॅर्ट बाॅल फेंकी जिस पर होल्डर ने पुल शाॅट खेला, लेकिन शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच हो गए।
- सातवां : अश्विन ने ऑफ स्टंप के पास लेग कटर बॉल फेंकी, जिसे जोसेफ ने लेग साइड की ओर खेला, जहां जयदेव उनादकट ने शानदार कैच पकड़ा।
- आठवां : डेब्यू मैच खेल रहे एथनाज अश्विन की बॉल पर हिट करना चाहते थे, लेकिन मिड विकेट की दिशा पर शार्दूल ठाकुर को कैच दे बैठे।
- नौवां: जडेजा की बॉल रोच के पैड पर लगी, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील के बाद भी आउट नहीं दिया। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया।
- दसवां : अश्विन ने जोमेल वारिकन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। यह अश्विन का पारी में 5वां विकेट है।
सेशन-दर-सेशन पहले दिन का खेल…
भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा पहला सेशन
पहले दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। इस सेशन में वेस्टइंडीज ने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए। कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 20 रन, जर्मेन ब्लैकवुड 14 रन, रैमन रीफर 2 रन और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 12 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
दूसरे सेशन में कैरेबियंस ने 69 रन बनाने में गंवाए 4 विकेट
दिन का दूसरा सेशन भी भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें कैरेबियंस ने 69 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। इस सेशन में भारत की ओर से अश्विन को 2, वहीं सिराज और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
रोहित-जायसवाल के नाम रहा आखिरी सेशन
पहले दिन का आखिरी सेशन भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल के नाम रहा। इस सेशन में 93 रन बने और 2 विकेट गिरे। इनमें से 13 रन बनाने में वेस्टइंडीज ने आखिरी 2 विकेट खो दिए, जबकि भारत ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नाबाद लौटे।
जायसवाल-ईशान को डेब्यू कैप, एथनाज ने भी डेब्यू किया
कप्तान रोहित शर्मा ने दौरे के पहले मुकाबले में 2 युवाओं को टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने ईशान किशन को कैप दी। विंडीज टीम की ओर से एलीक एथनाज को डेब्यू करने का मौका मिला।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, रैमन रीफर, एलीक एथनाज, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जोमेल वारिकन।
फोटोज में देखिए पहले दिन का रोमांच
सिराज का हाल जानते अश्विन। सिराज ने जडेजा की बॉल पर ब्लैकवुड का शानदार कैच पकड़ा। कैच लेने के चक्कर में सिराज चोटिल हो गए, हालांकि चोट गंभीर नहीं थी।
यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ईशान किशन को डेब्यू कैप दी।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कैप्टन क्रैग ब्रेथवेट प्री-मैच फोटो शूट में हिस्सा लेते हुए।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
2027 के बाद कम हो सकता है वनडे क्रिकेट:MCC का सजेशन- द्विपक्षीय सीरीज का मतलब नहीं; लेकिन वर्ल्ड कप जरूरी
2027 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 50 ओवर का क्रिकेट कम किया जा सकता है। मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 13 सदस्यों ने एक मीटिंग के बाद वनडे मैच कम करने का सजेशन दिया। मीटिंग में कहा गया कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज का अब कोई मतलब नहीं। टीमों को सिर्फ वर्ल्ड कप से एक साल पहले ही 50 ओवर की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत को 21 साल से टेस्ट नहीं हरा पाया वेस्टइंडीज:जानिए 3 दशक पहले अजेय कहलाने वाली टीम आज इतनी कमजोर कैसे हो गई
टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 टी-20 भी होंगे। वनडे वर्ल्ड कप के अहम साल में टीम एक महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट खेलेगी। उसी वेस्टइंडीज के खिलाफ जो वर्ल्ड कप के क्वालिफायर स्टेज तक को पार नहीं कर सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.