IND vs NZ महिला वर्ल्ड कप LIVE: भारत ने टॉस जीता, बॉलिंग का फैसला; प्लेइंग-XI में शेफाली की जगह यास्तिका भाटिया को मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand LIVE Score Update; ICC Women’s Cricket World Cup 2022 Latest Cricket News
हैमिल्टन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप के मैच में मिताली राज ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव करते हुए शेफाली वर्मा की जगह यास्तिका भाटिया को मौका दिया है। वहीं, कीवी टीम में कोई चेंड नहीं है।
दोनों टीमें:
IND: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड।
NZ: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे।
न्यूजीलैंड से मिलेगी बड़ी चुनौती
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। 44 साल में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 9 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।
भारतीय महिला टीम ने ये दो जीत 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में दर्ज की थी। 2005 में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 और पिछले वर्ल्ड कप में 186 रन से हराया था। खास बात ये रही कि टीम इंडिया की इन दोनों जीत में मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इस बार भी टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
भारत ने पाकिस्तान को हराकर
वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार जीत के साथ किया। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। PAK के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.