IND vs NZ फैंटेसी 11 गाइड: राहुल-केन होंगे X-फैक्टर, भारत के खिलाफ 17 विकेट लेने वाले ईश सोढ़ी दिला सकते हैं पॉइंट्स
दुबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC में आज टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सुपर-12 में एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार मिली है। इस मैच में दोनों की नजरें मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होंगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
मैच शाम के समय में दुबई के मैदान पर खेला जाएगा, जहां दूसरी पारी के दौरान ओस की बड़ी भूमिका रहेगी। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में फायदा मिलेगा। सुपर-12 में इस मैदान पर अभी तक 6 मैच खेले गए हैं, जहां टॉस जीतकर बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
टॉप पिक- विकेटकीपर
ऋषभ पंत– पंत ने पिछले कुछ समय से अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। PAK के खिलाफ उनके बल्ले से 30 गेंदों पर 39 रन देखने को मिले थे। कीपिंग का जिम्मा भी उनके पास ही रहेगा। फैंटेसी 11 के लिए वे बढ़िया पसंद रहेंगे।
टॉप पिक- बैटर
केएल राहुल– पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो राहुल बहुत ही उम्दा फॉर्म में हैं। IPL फेज-2 के अलावा दोनों वार्म अप मैचों में भी केएल ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। टी-20 इंटरनेशनल के 49 मैचों में केएल के नाम पर 1560 रन दर्ज हैं। हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम और फैंस को एक बार फिर राहुल से दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।
केन विलियम्सन– न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की गिनती महान खिलाड़ियों में की जाती है। कीवी कप्तान ने अपने टी-20 करियर में 31.55 की औसत से 1830 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनके कंधों पर टीम के लिए बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी रहेगी।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
रवींद्र जडेजा– इस मुकाबले में जडेजा भारत के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। जडेजा का हालिया प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा है। फैंटेसी टीम में वे बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।
टॉप पिक- बॉलर्स
जसप्रीत बुमराह– तेज गेंदबाजी में भारतीय स्टार बुमराह को शामिल कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट भी नहीं लिया था, लेकिन अपनी गेंदों से प्रभावित करने में सफल रहे थे। अभी तक खेले 50 T-20I मैचों में बुमराह ने 59 विकेट हासिल किए हैं।
ईश सोढ़ी– कीवी टीम के लिए सोढ़ी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे और टीम इंडिया के खिलाफ तो उनका रिकॉर्ड बहुत ही प्रभावशाली रहा है। भारत के खिलाफ उन्होंने 12 T-20I मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
ऋषभ पंत, मार्टिन गुप्टिल, विराट कोहली, केन विलियम्सन, केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह।
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
ऋषभ पंत, डेवोन कॉनवे, विराट कोहली, केन विलियम्सन (उपकप्तान), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, वरुण चक्रवर्ती, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.