- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand Mumbai Test LIVE Score Update; Virat Kohli R Ashwin | IND NZ 1st Test Day 1 Wankhede Stadium Photos Video Latest News
मुंबई4 मिनट पहले
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच का आगाज होने जा रहा है। पहले टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों की नजरें मुंबई में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज जीतने पर रहेगी। मुंबई टेस्ट से भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी प्लेइंग-XI में वापसी होने जा रही है। हालांकि पहले दिन बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है और रिपोर्ट्स की मानी जाए तो पहले दिन का पूरा खेल बारिश के चलते खराब हो सकता है।
मुंबई में येलो अलर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में पिछले काफी समय से बारिश जारी है। बुधवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी, जिस कारण दोनों ही टीमें प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी थीं। गुरुवार को भी आउटफील्ड गीली रहने के चलते दोनों टीमों ने बांद्रा कुर्ला में इंडोर प्रैक्टिस की थीं। वानखेड़े की पिच पर बिल्कुल भी घास नजर नहीं आ रही है, जिससे मीडियम फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।
वानखेड़े में 9 साल से नहीं हारा भारत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 25 टेस्ट खेले हैं और 11 में जीत दर्ज की है और 7 में टीम को हार मिली है। 2016 में आखिरी बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला गया था, तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराया था। खास बात ये हैं कि भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 9 सालों से अजेय है। आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड ने ही भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
न्यूजीलैंड की बात करें तो कीवी टीम वानखेड़े में सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम ने 1 मैच जीता है जबकि 1 हार नसीब हुई है। NZ ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट साल 1988 में 136 रनों से जीता था।
कोहली को शतक का इंतजार
फैंस के लिए अच्छी खबर ये हैं कि इस निर्णायक टेस्ट मैच से कैप्टन कोहली की वापसी होने जा रही है। कोहली ने भले ही पिछले 2 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी न खेली हो, लेकिन मुंबई के वानखेड़े में उनका बल्ला खूब आग उगलता है। इस मैदान पर उन्होंने 72.17 की औसत के साथ 4 मैचों में कुल 433 रन बनाए हैं। विराट अगर इस मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) के बाद संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग (71) के साथ दूसरे पायदान पर आ जाएंगे।
दोनों टीमें-
IND: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा।
NZ: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.