ICICI बैंक का मुनाफा 49.59% बढ़ा: अप्रैल-जून तिमाही में 6,904.94 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, ब्याज से आय 20.8% बढ़ी
- Hindi News
- Business
- Yes Bank Result ; Kotak Mahindra Bank ; Icici Bank Result ; Icici Bank ; Profit Of Rs 310.63 Crore In April June Quarter, Interest Income Up 32%
नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज, शनिवार को ICICI, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। वित्त वर्ष 2022 की अप्रैल-जून तिमाही इन तीनों बैंकों लिए अच्छी रही। इसमें तीनों बैंकों का मुनाफा बढ़ा है।
ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट 49.59% बढ़ा
अप्रैल-जून तिमाही में ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट 49.59% बढ़कर 6,904.94 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,616.02 करोड़ रुपए था। हालांकि बैंक का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले घटा है, तब इसका नेट प्रॉफिट 7,018.71 करोड़ रुपए रहा था।
नेट इंटरेस्ट इनकम 20.8% बढ़ी
ICICI बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 20.8% बढ़कर 13,210 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10,936 करोड़ रुपए था। जून तिमाही में बैंक का लोन बुक 21% बढ़कर 8.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यस बैंक का मुनाफा 50.17% बढ़ा
यस बैंक ने आज, शनिवार को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 50.17% बढ़कर 310.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 206.84 करोड़ रुपए था।
ब्याज से आय 32% बढ़ी
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में सालाना आधार पर 32% बढ़कर 1,850 करोड़ रुपए रही। बैंक ने बताया कि जून तिमाही इंटरेस्ट के अलावा दूसरे स्रोतों से कमाई 781 करोड़ रुपए रही।
कोटक महिंद्रा बैंक के लिए भी अच्छी रही अप्रैल-जून तिमाही
कोटक महिंद्रा बैंक का वित्त वर्ष 2022-2023 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध मुनाफा 26.10% बढ़कर 2,071.10 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को1,641.90 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) भी लगभग 19.20% बढ़कर 4,697 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक की NII 3,941.70 करोड़ रुपए थी।
बैंक का NPA बढ़ा
कोटक महिंद्रा बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी NPA वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 1,737 करोड़ रुपए से लगभग 0.70% बढ़कर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 1,749 करोड़ हो गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.