ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, टेस्ट में रोहित-कोहली टॉप 10 में बरकरार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Suryakumar Yadav And Venkatesh Iyer Took A Long Jump, Rohit Kohli Remained In Top 10 In Tests
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वीकली रैंकिंग जारी कर दी है। टी-20 बैटिंग रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा देखने को मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है।
वेंकी ने लगाई 203 पायदान की छलांग
सूर्यकुमार यादव टी-20 रैंकिंग में 35 स्थान ऊपर चढ़कर 21वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर ने 203 पायदान की छलांग लगाते हुए 115वें नंबर पर जगह बना ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में इस जोड़ी ने केवल 37 गेंदों पर 91 रन जोड़े थे।
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (107) भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, जबकि वेंकटेश (92) भी भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे। टीम इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से जीतकर अपने नाम की थी।
राहुल को हुआ नुकसान
वहीं, चोट के चलते वेस्टइंडीज सीरीज मिस करने वाले केएल राहुल को टी-20 रैंकिंग में नुकसान हुआ है। राहुल दो स्थान फिसलकर चौथे से छठे पायदान पर आ गए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में 10वें नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा 11वें स्थान पर है।
बॉलिंग और ऑलराउंडर्स की टॉप-10 लिस्ट में किसी भारतीय को जगह नहीं मिल पाई है। गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार 20वें नंबर पर हैं। जबकि ऑलराउंडर की लिस्टच में टॉप-20 में एक भी भारतीय का नाम नहीं है।
टेस्ट रैंकिंग में रोहित-कोहली बरकरार
टी-20 के अलावा टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 773 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान और विराट कोहली 767 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर बरकरार है। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग में दूसरे और फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह 10वें नंबर पर मौजूद हैं। ऑलराउंडर सूची में अश्विन दूसरे स्थान और रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.
टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, नंबर एक गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर जेसन होल्डर का नाम आता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.