13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटरों के लिए भारत के आर अश्विन सहित चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इनमें से किसी एक को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया जाएगा। नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ियों के नाम नहीं होने से पाकिस्तानी खेल पत्रकार और फैन्स सवाल उठा रहे हैं। लिस्ट में अश्विन के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने शामिल हैं।
शाहीन अफरीदी ने इस साल लिए थे 4 विकेट
पाकिस्तान के खेल पत्रकार साज सादिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। जो रूट, आर अश्विन, काइल जेमिसन और दिमुथ करुणारत्ने शामिल हैं। मैं हैरान हूं कि इस साल अश्विन के बाद टेस्ट में सबसे अधिक 47 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी का इस लिस्ट में नाम ही नहीं है।
हसन अली के नहीं शामिल किए जाने पर भी सवाल
वहीं एक अन्य खेल पत्रकार अर्शलान सिद्धीकी ने भी सवाल खड़े करते हुए पोस्ट किया है कि शाहीन अफरीदी ने 2021 में शानदार गेंदबाजी की। 9 टेस्ट में 47 विकेट लिए। अश्विन के बाद इस साल शाहीन शाह अफरीदी दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। फिर भी उन्हें नॉमिनेशन के लायक नहीं समझा गया। वहीं इस लिस्ट में हसन अली के नाम नहीं होने वाला भी हैरान करने वाल है। उन्होंने 8 मैच में 16.07 के औसत से कुल 41 विकेट लिए हैं। उनका औसत अश्विन(16.67) और शाहीन अफरीदी (17.06) से भी बेहतर है।
अश्विन के 2021 में अब तक 52 विकेट लिए
ICC के मुताबिक, अश्विन ने इस साल 8 मैच में 52 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 28 से ज्यादा के औसत से 337 रन भी बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है। पिछले दिनों अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के 2 मैच में उन्होंने 14 विकेट झटके थे और वो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.