ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग: रोहित-जडेजा को 3 स्थान का फायदा; आर अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ICC रैंकिंग जारी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वहीं टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 171 रन की बड़ी पारी खेलने का फायदा मिला है।
वे टॉप-100 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हुए हैं। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं।
रोहित ने 3 स्थान की लगाई छलांग
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज की पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करवा चुकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली थी। जिसका फायदा उन्हें बुधवार को जारी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में मिला है। रोहित ने 3 स्थानों की छलांग लगाकर 13वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका 750 अंक है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन 883 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरे और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं।
डेब्यू मैच के बाद ही 73वें स्थान पर पहुंचे जायसवाल
वहीं डेब्यू मैच खेल रहे दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल अपने करियर के पहले टेस्ट मैच के बाद 73 रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली थी।
आर आश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन टेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 884 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तीसरे, जेम्स एंडरसन चौथे, पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
जडेजा को भी 3 रैंकिंग का फायदा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। जडेजा 3 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। इस वक्त रवींद्र जडेजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 7वें स्थान पर कुल 779 रेटिंग के साथ मौजूद है। वहीं, आर अश्विन टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के पहले स्थान पर काबिज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे, जिससे उन्होंने रेटिंग प्वाइंट्स में 24 अंकों का फायदा मिला है।
टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में टॉप पर है जडेजा
बता दें कि रवींद्र जडेजा टेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं। जडेजा के पास 449 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं आर अश्विन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है। उनके पास 362 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
जडेजा ने टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग के टॉप पर 449 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.