ICC के साथ 20 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी: संस्था को खबर तक नहीं लगी, 4 बार हो गया फ्रॉड
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दुनियाभर में क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। ICC ने आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के फ्रॉड ने ICC को 4 बार ट्रांजैक्शन के मेल भेजे। चारों बार ICC को फ्रॉड की खबर नहीं लगी और उन्होंने मेल पर पेमेंट कर दिया।
गुरुवार तक नहीं थी खबर
UAE के दुबई में ICC का हेडक्वार्टर है। उन्हें गुरुवार (18 जनवरी) तक पता ही नहीं था कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है। फ्रॉड की जानकारी मिलते ही ICC ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच को देखते हुए ICC ने अब तक फ्रॉड पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
फ्रेंडली मेल बनाकर ICC को लूटा
ICC ने तो फ्रॉड पर कुछ नहीं कहा। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि अमेरिकी बेस्ड पार्टी ने ICC से ऑनलाइन फ्रॉड किया है। फ्रॉड ने ICC के दूसरे कस्टमर जैसा ई-मेल एड्रेस बनाकर संस्था को मेल भेजे। इन पर ICC से पेमेंट करने के लिए कहा गया।
ICC इन पर पेमेंट करता गया, लेकिन गुरुवार को मामला सामने आ गया। जिन्हें असल में पेमेंट मिलनी थी, उसे कभी राशि मिली ही नहीं।
ग्रेग बार्कले ICC के चेयरमेन हैं। उन्होंने 20 करोड़ के ऑनलाइन फ्रॉड पर अब तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
ICC का फाइनेंस डिपार्टमेंट कर रहा जांच
ICC के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने मामले पर अंदरुनी और बाहरी जांच शुरू कर दी है। फाइनेंस डिपार्टमेंट ने स्टाफ मेंबर्स से सवाल करने शुरू कर दिए हैं कि आखिर 4 बार फ्रॉड पेमेंट हो गया और किसी को पता क्यों नहीं चला। खैर इस बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, मुश्किल ही है कि ICC इस मामले पर सामने आ कर कुछ कहेगा।
असोसिएट देशों को 4 करोड़ ही मिलते हैं
ICC एनुअल ग्रांट के रूप में वनडे स्टेटस वाले असोसिएट देशों को एक से 5 लाख डॉलर (करीब 81 लाख से 4 करोड़) तक की राशि देता है। फ्रॉड की राशि 20 करोड़ रुपए सामने आई तो हर कोई चौंक गया कि 5 असोसिएट देशों का एनुअल ग्रांट गायब हो कैसे गया।
ICC का वर्ल्ड कप जारी
ICC दुनियाभर में महिला और पुरुष क्रिकेट के मल्टीनेशन टूर्नामेंट को आयोजित कराता है। साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट पर निगरानी भी रखता है। इन दिनों साउथ अफ्रीका में ICC का अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जारी है। फरवरी में ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप होगा। फिर साल के अंत में पुरुषों का वनडे वर्ल्ड कप भी होगा। इनके अलावा पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में भी ICC के प्रमुख टूर्नामेंट होते हैं।
साउथ अफ्रीका में ICC का अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड खेला जा रहा है। ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। 29 जनवरी को फाइनल होगा।
उसैन बोल्ट की सेविंग्स भी गायब
जमैका के पूर्व एथलीट और 8 ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले उसैन बोल्ट के साथ भी पिछले दिनों धोखाधड़ी हो गई। 11 जनवरी को उनके अकाउंट से 98 करोड़ रुपए गायब हो गए। जिसके बाद उनके पास 10 लाख रुपए ही बचे। बोल्ट का पैसा जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) कंपनी से जुड़ा हुआ था।
बोल्ट के वकील ने बताया कि पैसा वापस लाने के लिए उन्होंने लीगल एक्शन लेना शुरू कर दिया है। अगर कंपनी ने पैसा वापस नहीं कराया तो उन पर केस भी कर देंगे। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस को 9.58 सेकेंड में पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.