ICC की बिग हिटर्स में हरियाणा की शेफाली: रिचा घोष और जेमिमा के बाद 9वें नंबर पर, 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी
रोहतक3 मिनट पहले
हरियाणा के रोहतक की क्रिकेटर शेफाली को भी ICC की बिग हिटर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। ICC ने महिला T20 वर्ल्डकप के बिग हिटर्स प्लेयर की लिस्ट जारी की है। जिसमें शेफाली वर्मा का नाम नौवें पायदान पर है। इसके अलावा 10 बिग हिटर्स में भारत की तीन क्रिकेटर को जगह मिल पाई है।
ICC ने टी20 वुमेन वर्ल्ड कप में कम से कम 15 गेंद खेलने वाली उन 10 प्लेयर की लिस्ट जारी की है। जिनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में इंग्लैंड की सोफिया डंकले 188.9 की स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली तीन भारतीय क्रिकेटर में रिचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स व शेफाली वर्मा शामिल हैं।
WPL के लिए दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए रोहतक की शेफाली वर्मा को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा है। शेफाली वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम की कैप्टन है। नीलामी के बाद शेफाली वर्मा ने एक ट्वीट करके लिखा- ‘दिलवाले… दिल्लीवाले’। वहीं सिलेक्शन पर वीडियो जारी करके खुशी भी जताई थी।
15 साल की उम्र में किया डेब्यू
शेफाली वर्मा ने महज 15 वर्ष की आयु में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था। शेफाली वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम की कैप्टन है। शेफाली ने ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें शेफाली ने 25 गेंद में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए।
लंबे समय तक पिच पर रुककर खेलने की नसीहत
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा व मां प्रवीन ने भी बेटी को लंबे समय तक पिच पर टिककर खेलने की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पिच पर टिकी रहे और टीम को जीत दिलाए। अभी भी अच्छा खेलती है, लेकिन लंबे समय तक पिच पर रुके। जिससे की बड़ा स्कोर बना पाएं और अपना बेहतर प्रदर्शन करें।
लड़कों के साथ खेली शेफाली
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि शेफाली ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना आरंभ किया था। उसका बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है। जिसे देखकर साफ हुआ कि वह क्रिकेट में आगे बढ़ेगी। बचपन में वह खुद लगी रहती थी। बेटी को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया। एकेडमी में शेफाली का अभ्यास भी लड़कों के साथ करवाया।
हरियाणा की शेफाली 2 करोड़ में बिकीं:दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी U-19 कैप्टन ; बोलीं – दिलवाले, दिल्लीवाले
पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए हरियाणा के रोहतक की शेफाली वर्मा को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा है। शेफाली वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम की कैप्टन है। नीलामी के बाद शेफाली वर्मा ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने लिखाा- ‘दिलवाले… दिल्लीवाले’। पढ़ें पूरी खबर…
वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन शेफाली की कहानी:लड़की देख क्रिकेट नहीं सिखाया तो पिता ने बॉय कटिंग कराई; तेंदुलकर को देख क्रिकेटर बनने की ठानी
भारतीय महिला U-19 क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्हें इस मुकाम को पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। शेफाली के पिता ने उनके साथ खूब पसीना बहाया है। लोगों की टिप्पणियां भी सहन की। बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए बॉय कटिंग की। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.