- Hindi News
- Business
- HDFC Bank Credit Card, HDFC Bank Paytm, Paytm , Credit Card Visa, HDFC Bank Credit Card Visa
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निजी सेक्टर का बड़ा बैंक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे पेटीएम के साथ को ब्रॉन्डेड किया गया है। इसे वीजा कार्ड के जरिए लॉन्च किया जाएगा।
पेटीएम के साथ बैंक की पहली साझेदारी है
बैंक ने कहा कि यह कार्ड अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। पेटीएम के साथ बैंक की इस तरह की यह पहली साझेदारी है। छोटे व्यापारियों और अन्य ग्राहकों को इसमें काफी सारे फीचर्स मिलेंगे। यह क्रेडिट कार्ड रिटेल ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा। इस क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को शानदार रिवॉर्ड्स और कैशबैक भी मिलेंगे।
त्यौहारी सीजन में जल्दी लॉन्च किया जाएगा
बैंक ने कहा कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए इसे जल्दी लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक त्यौहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग करते हैं। इससे उन्हें तमाम ऑफर्स मिलते हैं। इसमें जो भी प्रोडक्ट शामिल होंगे, उसे दिसंबर तक पेश किया जाएगा। बैंक ने कहा कि HDFC बैंक के पास 5.1 करोड़ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड वाले ग्राहक हैं। यह 20 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ बाजार के हर सेगमेंट की जरूरतों को ध्यान में रखता है। देश में कार्ड पर हर तीसरा रुपया HDFC बैंक के कार्ड के जरिए खर्च किया जाता है।
पेटीएम के ग्राहकों का सपोर्ट मिलेगा
बैंक का कहना है कि पेटीएम के करोड़ों ग्राहकों का उसे सपोर्ट मिलेगा। पेटीएम को इससे ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी से देश के दूसरे और तीसरे लेवल के शहरों में बैंक की पैठ और मजबूत होगी। साथ ही देश भर में डिजिटल पेमेंट के उपयोग की रफ्तार और तेज करने में मदद मिलेगी।
बिजनेस क्रेडिट कार्ड पेश किया जाएगा
इस साझेदारी के तहत बैंक और पेटीएम बिजनेस क्रेडिट कार्ड पेश करेंगे। यह कार्ड देश के छोटे कस्बों के कारोबारी पार्टनर्स के लिए कई सारी सुविधाएं देगा। इसके लिए डिजिटल और पेपरलेस तरीके से आवेदन किया जा सकता है। पेटीएम ऐप के माध्यम से भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारत की विकास गाथा मजबूत है
HDFC बैंक के पेमेंट्स सेगमेंट के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा कि भारत की विकास गाथा मजबूत है। यह साझेदारी बैंक की ओर से विशेष रूप से त्यौहारी सीजन के दौरान खपत को सक्षम बनाने का एक प्रयास है। यह देश के आर्थिक विकास को और मजबूती देगा। वीजा के ग्रुप कंट्री मैनेजर T.R. रामचंद्रन ने कहा कि HDFC बैंक और पेटीएम के साथ इस साझेदारी से ग्राहकों को नए प्रोडक्ट मिलेंगे। इससे देश के छोटे कारोबारियों और ग्राहकों को कई ऑफर्स एक ही प्रोडक्ट में मिलेंगे।
पेटीएम लेंडिंग के CEO भावेश गुप्ता ने कहा कि पेटीएम में हमारा लक्ष्य 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों और 2.1 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर्स के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। यह नया क्रेडिट कार्ड उस दिशा में एक अच्छा कदम है। HDFC बैंक के साथ साझेदारी से मर्चेंट्स और छोटे व्यापारियों को फायदा होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.