HDFC बैंक के डिजिटल 2.0 से सभी प्रतिबंध हटे: 21 नवंबर 2020 को पाई गई थी गड़बड़ी, अब सभी तरह के कार्ड लॉन्च कर सकेगा
- Hindi News
- Business
- HDFC Bank Digital Ban | Reserve Bank Of India Lifts Restrictions On HDFC Bank’s Digital 2.0
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के बड़े बैंक HDFC बैंक के डिजिटल 2.0 पर से सभी प्रतिबंध हटा लिया है। यह जानकारी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
सभी तरह की डिजिटल पहल शुरू होगी
बैंक ने कहा कि इसके बाद अब वह सभी तरह की डिजिटल पहल को रोलआउट करेगा। इससे पहले पिछले साल 21 अगस्त को रिजर्व बैंक ने केवल नए क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने की मंजूरी दी थी। उससे पहले 2020 दिसंबर में HDFC बैंक पर नया क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
जनवरी 2021 में 1.48 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था
प्रतिबंध की वजह से जनवरी 2021 में बैंक ने 1.48 क्रेडिट कार्ड जारी किया था। दिसंबर 2020 में यह 1.52 करोड़ था। प्रतिबंध की वजह से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड बिजनेस पर काफी असर हुआ था। इसका सीधा फायदा ICICI बैंक और SBI को मिला। RBI ने यह कार्रवाई HDFC बैंक में बार-बार आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते की थी। इसके साथ ही इस पर कोई नई डिजिटल पहल करने पर भी रोक लगाई थी।
ऑडिट फर्म को नियुक्त किया गया
रिजर्व बैंक ने इसी मामले में 2021 फरवरी में इसके IT डिपार्टमेंट के ऑडिट के लिए एक फर्म को नियुक्त किया था। जनवरी में HDFC बैंक ने RBI को बार-बार आ रही अड़चन से निपटने के लिए अपना प्लान सौंपा था। बैंक ने कहा था कि वह तीन महीने में अपने IT ढांचे को पूरी तरह सुधार लेगा। इस मामले में 10 लाख रुपए जुर्माना भी बैंक पर लग चुका है।
21 नवंबर को पाई गई थी गड़बड़ी
21 नवंबर 2020 को बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम में गड़बड़ी पाई गई थी। यह गड़बड़ी प्राइमरी डेटा सेंटर में पावर फेल होने के कारण हुई थी। दिसंबर 2020 में RBI ने कहा था कि सभी नए डिजिटल प्रोग्राम बैंक को रोकने होंगे। दो साल में बैंक के लिए यह तीसरा बड़ा झटका लगा था।
HDFC बैंक की बड़ी तैयारी
HDFC बैंक अपने डिजिटल 2.0 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था, जिसमें ढेर सारे डिजिटल चैनल लॉन्च होंगे। ऐसे में RBI का आदेश बैंक के लिए बड़ा झटका माना गया। इसके साथ ही अन्य सभी बिजनेस जनरेटिंग IT एप्लीकेशन को भी रोकने का आदेश दिया गया था। इसमें नए क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की सोर्सिंग करने पर भी पाबंदी लगाई गई थी।
कई बार तकनीकी दिक्कतें आईं
बैंक के IT सिस्टम में पिछले दो सालों से कई बार इस तरह की गड़बड़ी हुई हैं और लगातार हो रही हैं। इसी के बाद RBI ने यह कदम उठाया था। HDFC बैंक ने कहा था कि वह लगातार 2 साल से इस मामले में तमाम कदम उठा रहा है और रेग्युलेटर के नियमों के मुताबिक काम कर रहा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.